Categories: UP

औचक निरीक्षण में धान क्रय केंद्र प्रभारी को जिलाधिकारी ने किया निलम्बित

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी // नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनावी व्यवस्थाओं को जाँचने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आकाशदीप एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ एस चिनप्पा ने पलिया क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तिवक स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारी द्वय के काफिले ने पूर्वाह्न पलिया तहसील परिसर पहुँचकर चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों की मुस्तैदी व कार्य का मुआइना किया, जहाँ उपजिलाधिकारी इंद्राकाँत द्विवेदी की चुनावी व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे अधिकारीगणों ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुऐ हर हाल में कानून व्यवस्था बानये रखते हुऐ निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने एवं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही के निद्रेश दिये। धान खरीद पर शासन की मंशा के अनुरुप किसानों से क्रय किये जाने वाले धान की हकीकत जानने नवीन मण्डी स्थल पलिया पहुँचे अधिकारीगणों को क्रय केंद्र पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला वहीं धान खरीद में अनियमितताओं की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से क्रय केंद्र प्रभारी बी बी सिंह व सहायक मनीराम शर्मा को निलम्बित काने के निर्देश दिये। मण्डी समिति पलिया में निरीक्षण के दौरान मण्डी गेट पर लाउडस्पीकर लगाकर धान बिक्री हेतु कृषक जागरुकता कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार सामग्री पर संतोष जाहिर करते हुऐ अधिकारीगणों ने किसानों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिये, निरीक्षण के दौरान मण्डी सचिव कार्यालय में नहीं मिले कर्मचारियों ने बताया कि चुनाव डृयूटी के कारण मण्डी सचिव तहसील परिसर में कार्यरत हैं। औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में आशंकाओं के साथ आपाधापा का माहौल देखा गया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago