सूत्रों की माने तो नगर पंचायत के चुनाव में दारू मुर्गा का दौर खूब चल रहा है महिलाओ और पुरुषो हेतु अलग अलग व्यवस्था किया जा रहा है. खुलेआम साडी और पैसा भी बाटे जाने की चर्चाये क्षेत्र में है. चर्चाओ के अनुसार लालच देने की होड है। मतदाता भी खूब मजा ले रहे है दवा है दारू है प्रत्याशी है जैसे नारे तक क्षेत्र में खुल्लम खुल्ला ने को मिल रहा है.
यही नहीं बिना अनुमति के बड़ी भारी संख्या में पुरूष व महिलाये एक साथ घूम कर प्रचार कर रही है साथ ही जम कर नारे बाजी भी हो रहा रहा है। लेकिन प्रशासन विल्कुल खामोश है जिससे आदर्श आचार संहिता पर सवालिया निशान लग रहा है l अब आप स्वय सोच सकते है कि हमको ये चर्चाये और क्षेत्र की गतिविधिया मालूम चल सकती है तो क्या थानेदार साहेब के लिये ये कोई सुचना प्रदान करने वाला नहीं है. क्या ख़ुफ़िया तंत्र थाने का इतना कमज़ोर हो चूका है. नहीं साहेब कमज़ोर नहीं हुआ है बस काम अधिकता से करना शायद नहीं चाहते अथवा राजनैतिक द्वन्द में बोलना नहीं चाहते है थानेदार साहेब कि कब कौन चैरमैन बन बैठे. ऊपर से कोई अगर आदेश आता भी है तो शायद मैनेज कर दिया जाता होगा. अब देखना होगा कि आखिर कब जागेगा मधुबन में प्रशासन ताकि चुनाव बिना लालच के हो सके.
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…