Categories: Crime

मऊ वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, सात मोटरसाईकिल सहित तीन गिरफ्तार

संजय ठाकुर.

मऊ. जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्धितिय को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब ग्लोबल स्थल के पास से तीन शातिर चोर व उनके कब्जे से चार अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम क्रमशः राजन पुत्र छनउ यादव निवासी कोटवा थाना सरायलखंसी, आकाश पुत्र कमलेश निवासी ताजोपुर थाना सरायलखंसी, रविशंकर पुत्र देवनाथ भारद्धाज निवासी भाटीकला थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व भागे हुये अभियुक्त का नाम पंकज यादव पुत्र चन्द्रिका निवासी कोटवा थाना सरायलखंसी मऊ बताया गया।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटरसाईकिल चोरी करते हैं तथा नम्बर प्लेट, चेचिंस नम्बर व इंजन नम्बर बदलकर बेंच देते है। अभियुक्तगणों की निषानदेही पर मण्डी समिति के पास झाड़ी में 03 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गयी। पकड़े गये अभियुक्तगण अपने मंहगे शौक को पूरा करने के मोटरसाईकिल चोरी करते थे एवं 10-12 हजार रुपयों में बेच देते थे तथा यह भी बताया गया कि हम लोग सभी मोटरसाईकिल मऊ के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से चोरी किये है, आज इन वाहनों को बेचने के लिये ग्राहक से सम्पर्क किया गया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध654/17 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः

1. राजन पुत्र छनउ यादव निवासी कोटवा थाना सरायलखंसी मऊ।

2. आकाश पुत्र कमलेश निवासी ताजोपुर थाना सरायलखंसी मऊ।

3. हरिशंकर पुत्र देवनाथ भारद्धाज निवासी भाटीकला थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।

बरामदगीः-

1. पैशन प्रो यूपी 54 एन1971।

2. होण्डा साईन यूपी 60 एच 3454।

3. ग्लैपर यूपी 60 ई 0007

4. पैशन प्रो यूपी 54 डी 1075

5. स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर

6. पैशन प्रो यूपी 54 एम 3949

7. सूपर स्प्लेण्डर यूपी 61 डब्लू 6720

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम :- 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुरेश कुमार मिश्र एवं स्वाट प्रभारी उ0नि0 राहुल सिंह, उ0नि0 संजय सरोज, विनोद कुमार, एचसीपी सेनापति, आरक्षी राणा सिंह, जवाहर सरोज, राजेश सिंह।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 5000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

5 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

6 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

6 hours ago