Categories: Crime

मऊ वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, सात मोटरसाईकिल सहित तीन गिरफ्तार

संजय ठाकुर.

मऊ. जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्धितिय को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब ग्लोबल स्थल के पास से तीन शातिर चोर व उनके कब्जे से चार अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम क्रमशः राजन पुत्र छनउ यादव निवासी कोटवा थाना सरायलखंसी, आकाश पुत्र कमलेश निवासी ताजोपुर थाना सरायलखंसी, रविशंकर पुत्र देवनाथ भारद्धाज निवासी भाटीकला थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व भागे हुये अभियुक्त का नाम पंकज यादव पुत्र चन्द्रिका निवासी कोटवा थाना सरायलखंसी मऊ बताया गया।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटरसाईकिल चोरी करते हैं तथा नम्बर प्लेट, चेचिंस नम्बर व इंजन नम्बर बदलकर बेंच देते है। अभियुक्तगणों की निषानदेही पर मण्डी समिति के पास झाड़ी में 03 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गयी। पकड़े गये अभियुक्तगण अपने मंहगे शौक को पूरा करने के मोटरसाईकिल चोरी करते थे एवं 10-12 हजार रुपयों में बेच देते थे तथा यह भी बताया गया कि हम लोग सभी मोटरसाईकिल मऊ के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से चोरी किये है, आज इन वाहनों को बेचने के लिये ग्राहक से सम्पर्क किया गया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध654/17 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः

1. राजन पुत्र छनउ यादव निवासी कोटवा थाना सरायलखंसी मऊ।

2. आकाश पुत्र कमलेश निवासी ताजोपुर थाना सरायलखंसी मऊ।

3. हरिशंकर पुत्र देवनाथ भारद्धाज निवासी भाटीकला थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया।

बरामदगीः-

1. पैशन प्रो यूपी 54 एन1971।

2. होण्डा साईन यूपी 60 एच 3454।

3. ग्लैपर यूपी 60 ई 0007

4. पैशन प्रो यूपी 54 डी 1075

5. स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर

6. पैशन प्रो यूपी 54 एम 3949

7. सूपर स्प्लेण्डर यूपी 61 डब्लू 6720

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम :- 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुरेश कुमार मिश्र एवं स्वाट प्रभारी उ0नि0 राहुल सिंह, उ0नि0 संजय सरोज, विनोद कुमार, एचसीपी सेनापति, आरक्षी राणा सिंह, जवाहर सरोज, राजेश सिंह।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 5000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

15 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

16 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

20 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

22 hours ago