Categories: UP

मऊ पुलिस अधीक्षक ने IGRS पोर्टल की मानिटरिंग कर रहे कर्मियों को किया सम्मानित

संजय ठाकुर

मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व लगातार पर्वेक्षण के उपरान्त आईजीआरएस प्रणाली पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में जनपद मऊ का पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसमें अब तक आईजीआरएस प्रणाली पर दर्ज कुल शिकायतों 4537 में से 4319 निस्तारित किये गये है जिससे माह अक्टूबर की रिपार्ट में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर जारी की गयी रिपार्ट में जनपद मऊ को 90 अंक में से 90 अंक प्राप्त हुये हैं।

प्रदेश सरकार ने जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के लिये कई मानक तय किये है यानि हर स्तर पर समय के अन्दर समस्या का समाधान, शिकायतकर्ताओं की संन्तुष्टि, असन्तुष्टि वाले मामलों में कार्यवाही व उच्चाधिकारी के रुप में कार्यवाही जैसे मानक शामिल हैं।

माह अक्टूबर की रिपोर्ट में जनपद मऊ को अब तक प्राप्त शिकायतों में, मुख्यमंत्री सन्दर्भ के कुल प्राप्त 1124 निस्तारित 1067, जिलाधिकारी सन्दर्भ प्राप्त 50 निस्तारित 50, पुलिस अधीक्षक सन्दर्भ प्राप्त 1751 निस्तारित 1624, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भ 1083 निस्तारित 1068, भारत सरकार (पीजी पोर्टल) सन्दर्भ 99 निस्तारित 90, आनलाईन प्राप्त सन्दर्भ 426 निस्तारित 417 व उप मुख्यमंत्री सन्दर्भ 03 निस्तारित 03।

साथ ही साथ अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईजीआरएस पोर्टल की मानटिरिंग कर रहे मु0आ0(कम्प्यूटर आपरेटर) राहुल यादव, आरक्षी सुनील यादव व दिनेश पाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व हौसलाफजाई करते हुये सम्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

13 hours ago