नवादा – ई प्रिजन और ईआरपी सिस्टम के उद्घाटन के बाद अब नवादा कारा मंडल पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है. कारा महानिरीक्षक ने इसका उद्घाटन किया. ई प्रिजन के तहत बंदियों का एडमिशन,बंदियों का रिलीज,बंदियों का फोटोग्राफी और बंदियों का थंबइम्प्रेशन का रिकॉर्ड दर्ज करा दिया गया है.
वहीं ईआरपी सिस्टम के अंतर्गत भी आने वाली सभी सुविधाओं को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है. इस सिस्टम के अंतर्गत कारा मण्डल के गेट मैनेजमेंट,रजिस्टर मैनेजमेंट,स्टॉक मैनेजमेंट,विज़िटर्स मैनेजमेंट,आर्म्स मैनेजमेंट,हॉस्पिटल मैनेजमेंट,एचआर और एकाउंट डेटा का सारा मैनेजमेंट पेपरलेस हो गया है.
रोजाना बंदियों की मुलाकाती और पेशि को वेबसाइट पर ऑनलाइन डेटा भी डाल दिया जाता है ताकि विभाग को राजधानी बैठे ही सभी का डिटेल प्राप्त हो जाता है.इसके साथ साथ नवादा कारामण्डल में वेब कास्टिंग की भी सुविधा शुरु हो गयी है. जो सिविल कोर्ट के जज रूम से सीधा जुड़ गया है.अगर किसी बंदी की तबियत किसी कारणवश बिगड़ जाती है और उसे न्यायालय के सामने पेश होना है तो उस स्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उसे हाज़िर कराने की व्यवस्था भी शुरू हो गई है. जेल प्रसाशन के विशेष आग्रह पर परिजनों को बाहर से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात करने की सुविधा का प्रावधान शुरू हो गया है.इस प्रकार से योजना के शुरू होने से समय की बचत हो रही है ।
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…