Categories: Politics

चायल में भाजपा के बागी निर्दल ने बदला समीकरण ढीली हुई दलों की राजनीति

तबज़ील अहमद 

कौशाम्बी // चायल नगर निकाय चुनाव में इस मर्तबा कौशाम्बी जिले की चायल नगर पंचायत की राजनीति के चर्चे पूरे प्रदेश में है। यहां का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरम हो उठा है। और गरम भी क्यों न हो ? यहां पर सत्ता पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी हुए प्रबल दावेदार ने एन वक्त पर चुनाव मैदान में कूदकर दलों की राजनीति और गुणा गणित को फीकी जो कर दिया है। श्याम पाल के इस प्रकार नए कलेवर और तेवर में नामांकन कर देने से दलों के नेता और निर्दल प्रत्यशियों के चेहरे की हवाइयां उड़ी सी ही।
चायल नगर पंचायत में समाजसेवी और पत्रकार श्याम पाल का नाम किसी भी शख्स की जुबां पर आते ही लोगों में एक अनायास ही उमंग और उत्साह फूट पड़ता है। इसी कारण से इस वर्ष यहाँ की जनता उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रबल उम्मीदवार मान रही है। इनका नाम देश और प्रदेश में सत्ता भोग रही भारतीय जनता पार्टी में भी उनकी कर्मठता के कारण लिया जाता रहा है।लोगों ने कयास लगा रखा था कि बीजेपी की तरफ से श्याम पाल ही उम्मीदवार होंगे। लेकिन पार्टी ने उनके पक्ष में फैसला न लेकर भूतपूर्व चेयरमैन पर अपना दांव खेल दिया। इस कारण श्याम पाल और उनके समर्थकों में मायूसी मिली। पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर श्याम पाल ने बागी तेवर अपनाया और सोमवार को नामांकन के अंतिम चरणों मे अपना पर्चा दाखिल कर दिया।
इस बात की जानकारी जैसे ही राजनीति के गलियारों में पहुंची तो हड़कम्प मच गया। फीके पड़ रहे चुनावी गुणा गणित को लेकर एक बार फिर से दल और निर्दल के उम्मीदवार और दलों के जिम्मेदार नेता अपना समीकरण बनाने की अनचाही कोशिश करने लगे। माना यह जा रहा है कि यदि भाजपा से बागी होकर आए निर्दल उम्मीदवार श्याम पाल का कलेवर और तेवर इसी प्रकार चलता रहा तो यह चायल नगर में दल और निर्दलों का समीकरण खत्म कर ही देंगे, साथ मे इसका असर, जिले और प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।|

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

9 mins ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

2 hours ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

2 hours ago