Categories: BiharCrime

बिहार – दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर किशोरी के चेहरे पर डाला तेजाब

गोपाल जी.

पूर्णिया के बस स्टैंड स्थित हेलो ब्रदर्स की एक खराब पड़ी बस में रविवार को कचरा चुनने वाली एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखने से लगता है कि उसके चेहरे पर एसिड डाला गया है। किशोरी की पहचान न्यू सिपाही टोला माता स्थान निवासी के रूप में हुई। परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जतायी है।

सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चलेगा। सहायक खजांची हाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने किशोरी की मां के फर्द बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। हालांकि पुलिस सभी बिदुओं पर गहन जाचं कर रही है।

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री शनिवार की शाम घर से कचरा चुनने निकली थी। देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो देर रात तक वह अपनी पुत्री को जगह-जगह खोजती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह किसी ने बताया कि उसकी पुत्री का शव बस स्टैंड स्थित एक खराब बस में पड़ी है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शव को देखने से स्पष्ट लगता है कि किसी ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है। अब मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि किशोरी की हत्या कैसे और क्यों की गयी। चर्चा यह भी है कि बस स्टैंड पर जहां यह खराब बस लगी है वहां नशेड़ियों व जुआरियों का अड्डा है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

14 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago