सुल्तानपुर. सडको पर दौड़ते चार तो कभी पांच तो कभी तीन चक्कों के यमराजो द्वारा आम ज़िन्दिगियो पर मंडराता खतरा आज इस देश के एक भविष्य पर हावी हुआ और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यातायात नियमो को धता बता कर सडको पर दौड़ने वाले ये डग्गामार किस्म के वाहनों पर भले प्रशासन और सम्बंधित विभाग लगाम न कस पा रहा हो मगर इन टेम्पो और विक्रमो ने सडको पर अपनी लगाम कस के पकड़ रखी है. इसी का नतीजा आज शहर को देखने को मिला जब बाइक से स्कूल जाते समय सुल्तानपुर फ़ैजाबाद बाईपास सड़क किनारे फरीदी पुर स्थित केएनआई के एक छात्र की सामने से आ रही विक्रम टेम्पो से टक्कर हो जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अमहट निवासी वरिष्ठ बसपा नेता जीशान अहमद का 18 वर्षीय पुत्र फजल अब्बास थाना गोसाई गज क्षेत्र के फरीदी पुर स्थित के ऍन आई परिसर में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने मोटर साईकिल पर अपने साथी छात्र मंगल पाण्डेय के साथ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे गिट्टी से लदी विक्रम टेम्पो ने उसे जोरदार टक्कर माँर दी। टक्कर इतनी जोर से लगी की वो मोटर साईकिल समेत खाई में गिर गया। छात्र के सिर में गिट्टी घुसने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। अपने साथी छात्र की दुर्घटना में हुई मृत्यु से आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर जाम लगा दिया। अपाची मोटर साईकिल पर पीछे बैठे पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष के छात्र मंगल पाण्डेय के एक पैर पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया है। सूंचना पाकर पहुंची थाना गोसाई गज पुलिस ने टक्कर मारने वाले विक्रम डाला को पकड़ कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृत छात्र के शव का पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…