वाराणसी. जैसे जैसे माहोल में गर्मी दूर हो रही है और सर्दी ने दस्तक दे दिया है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मिया तेज़ हो गई है. इस चुनावी माहोल में हम पहुच गये वार्ड नंबर 88 रसूलपुरा में. सफाई व्यवस्था से दूर और बहते सीवर के दौरान हमारी मुलाकात क्षेत्र से पार्षद पद हेतु चुनावी समर में बतौर निर्दल प्रत्याशी कूदी सुखैना बीबी से हुई. सुखैना बीबी सुहैल अंसारी की पत्नी है और लगातार दो बार के पार्षद रह चुके अनिसुर्रहमान के साम्राज्य को चुनौती दे रहे है ये पति पत्नी.
हमसे बात करते हुवे सुखैना बीबी के पति सुहैल अंसारी ने बताया कि क्षेत्र लगातार दस सालो से बदहाल है. जो सीवर रोड और पानी की समस्या दस साल पहले थी वही समस्या आज भी है. क्षेत्र में जातीय समीकरणों को जोड़ तोड़ कर वोट पाने वालो का अब दिन काफूर हो चूका है. इस बार क्षेत्र की जनता उनको बतायेगी की वह अपना प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास के लिये चुनती है न कि विनाश के हेतु. तो क्षेत्र का विकास तो हुआ नहीं हां बल्कि विकास कि दुहाई देने वालो का विकास ज़रूर हो गया है. आप मेरी बात पर यकीन न करे बल्कि उनकी दस साल पहले घोषित संपत्ति देख ले और दस साल के बाद की देख ले. कितना फर्क है आपको पता चल जायेगा कि आखिर विकास किसका हुआ है.
क्षेत्रीय राजनीति पर बात करते हुवे चाय की दूकान पर खड़े एक बुज़ुर्ग ने अपना नाम तो हमसे नहीं बताया हा राजनीती का जोड़ तोड़ ज़रूर बता दिया है. वह जोड़ तोड़ बिरादरी की नाम पर होता है. चुनाव के अनकरीब क्षेत्र में मऊवालिया और बनार्सिया का समीकरण चलता है इस समीकरण के आधार पर वोट का बटवारा किया जाता है. चचा ने बताया कि जब मिया जे लोग बिरादरी के नाम पर वोट दिहे तो बिकास और बिनास का होते लोग का करिहे विनास और बिकास लेके, बिरादरी ले ले और उहे को बिकास समझे.
खैर जो भी हो, क्षेत्र में सुखैना बीबी और उनके पति सुहैल अंसारी ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है और लगातार जनसंपर्क कर रहे है. अब देखना होगा कि यह मेहनत उनको सफलता तक पहुचाती है अथवा नहीं.
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…