सुलतानपुर – खाकी का जनता ने कई रौद्र रूप देखा होगा लेकिन उसके अन्दर भी मानवता रूप में एक शारीर होता है जो अक्सर अपनी मानवीय क्रत्यो से प्रशसा का पात्र बनता है. ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर जनपद के शाहगंज चौकी क्षेत्र में हुआ जिसमे चौकी इंचार्ज ने अपनीे जान हथेली पर रख एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई
मामला सुल्तानपुर शहर के चौक जैसे भीड़-भाड़ वाली चित्रा स्टूडियो की गली का है जहा के निवासी महादेव कसौंधन के घर में बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी, आग में महादेव कसौंधन की 75 वर्षीय माँ मकान में फंस गयी। आग की वजह से पूरे मकान में धुआं भर गया और आग ने पूरे मकान को कब्जे में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज शाहगंज राम प्रकाश यादव अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। सूचना पर फायर सर्विस वाले भी मौके पर पहुँचे और आग बुझाने के कार्य में लग गए, बाहर महादेव कसौंधन चिल्ला-चिल्ला कर घर के अंदर बूढ़ी माँ के फंसे होने की आवाज लगाकर मदद की गुहार कर रहे थे। मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज शाहगंज राम प्रकाश यादव जान हथेली पर रखकर पड़ोसियों के घर के अन्दर के रास्ते से महादेव कसौंधन के घर में घुस गये
अंदर पूरा मकान धुँआ और आग से भरा हुआ था, उसी धुँआ में महादेव की बुज़ुर्ग माँ बेहोश पड़ी थी। दरोगा राम प्रकाश व उनके हमराहियों ने बुजर्ग महिला को कंधे पर लादकर मकान से बाहर निकाला व नीचे ले आये। पुलिस व परिजन बेहोश महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले गये, प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला होश में आ गयी। जिससे महादेव कसौंधन व उनके परिजन खुशी से फूले नही समाये। चौकी इंचार्ज दरोगा रामप्रकाश की बहादुरी की चर्चा क्षेत्र में आम जनों के मुह से सुनने को मिल रही है. चौकी इंचार्ज के इस कार्य की तारीफ सभी जनता कर रही है.
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…