बिहार की राजधानी पटना के दानापुर रेल मंडल के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना दानापुर रेलमंडल के सदीसोपुर और बिहटा स्टेशनों के बीच अल्हनपुरा गांव के पास की है जहां तीन महिलाओं को ट्रेन ने काट दिया। ट्रेन की चपेट में आने के बाद तीनों की मौत की जानकारी जब जीआरपी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। जीआरपी पुलिस में लाश को अपने कब्जे में लिया लेकिन तब तक उसे कुत्ते अपना निवाला बना चुके थे।
लाशों को कुत्तों ने बनाया निवाला
महिलाओं की लाशों को कुत्ते खा रहे थे। जीआरपी पुलिस पहुंची और कुत्ते को भगाते हुए लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में एक महिला की शिनाख्त की गई है तो बाकी दो की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।
एक महिला के शव की हुई शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन से कटकर मरने वाली एक महिला की पहचान बिहटा के कंचनपुर की रहने वाले महेंद्र पासवान की पत्नी फुलवंती देवी के तौर पर की गई है। मृतक के शरीर के कई अंग रेलवे ट्रैक के पास बिखरे पड़े थे और कई गायब थे। लाशों से बदबू आ रही थी जिसे देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि महिलाओं की मौत 2 दिन पहले ही हुई थी। रेलवे प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिस वजह से आवारा कुत्ते लाशों के कुछ हिस्से खा गए। बाकी दो लाशों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
परिजन ने रेलवे पर लगाए लापरवाही के आरोप
इस घटना की जानकारी जब बिहटा के रहने वाले महेंद्र पासवान को हुई तो रोते-बिलखते सभी रेलवे थाने पहुंचे और अपने परिजन के लाश को देखा जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये सब हुआ है। मृतक महिला के बेटे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर उसकी मां के शव को आवारा कुत्तों का निवाला बना दिया गया है। इस मामले में जब स्टेशन मास्टर से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…