आफताब फारुकी.
इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी प्रशिक्षण डिग्री कोर्स में इस आधार पर भेद नहीं किया जा सकता कि वह प्रदेश की है या प्रदेश के बाहर की है। कोर्ट ने बी.एड के समकक्ष मान्य राजस्थान की शिक्षा शास्त्री डिग्री को यह कहते हुए अमान्य करने से इंकार करने के आदेशों को रद्द कर दिया है कि डिग्री दूसरे राज्य की है और 2004 विशिष्ट बीटीसी कोर्स प्रवेश विज्ञापन में मान्य डिग्री के रूप में शामिल नहीं की गयी है। कोर्ट ने कहा है कि विज्ञापन में प्रदेश की डिग्री के लिए कोई आरक्षण नहीं दिया है तो प्रदेश या प्रदेश के बाहर की डिग्री के नाम पर भेदभाव नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने राज्य सरकार को छह हफ्ते के भीतर याची की विशिष्ट बीटीसी कोर्स 04 के प्रवेश पर विचार कर निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति एस.पी.केसरवानी ने नम्रता रावत की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। याची ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर राजस्थान से मान्यता प्राप्त श्री दिगम्बर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय श्री महावीर जी से शिक्षा शास्त्री कोर्स किया। जिसे एनसीटीई ने बी.एड के समकक्ष मान्यता दी है। याची ने विशिष्ट बीटीसी कोर्स 04 में आवेदन दिया जिसे मान्य डिग्री न मानते हुए अस्वीकार कर दिया गया। कोर्ट के निर्णय लेने के आदेश के बावजूद प्रत्यावेदन निरस्त करने पर दुबारा याचिका दायर की गयी। कोर्ट ने हाईकोर्ट के रमेश तिवारी केस व जितेन्द्र कुमार सोनी केस के फैसले का हवाला देते हुए राज्य सरकार के आदेश को मनमानापूर्ण एवं अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया और कहा कि एनसीटीई से मान्य डिग्री को दूसरे प्रदेश की होने के आधार पर मानने से इंकार नहीं किया जा सकता।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…