(जावेद अंसारी.)
वाराणसी. कांग्रेस के कतुआपुरा वार्ड चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ दल की कार्यकर्ता सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय राय ने कहाकि नगर निगम की कमान बदलना काशी का युगधर्म है। बाइस साल में बिना किसी ठोस योगदान के बार बार भाजपा को मिले अवसर से उसे अहंकार हो गया है कि चुनाव जीतने के लिए काम करना जरूरी नहीं है। पहले काशी में न केवल दो दो बार झाड़ू लगता था, बल्कि मसक से गलियां धुलती भी थीं,पानी ऊपरी मंजिल पर भी चढ़ता था। नगर में ऐसी हर सेवा भाजपा ने 22 साल में बदतर बनाया। क्योटो से करार किया जिसका एमओयू तक नहीं बना। इन सवालों और बदलाव की अपील के साथ कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है कि घर घर जांय। सभा को सम्बोधित करने वालों में मेयर प्रत्याशी शालिनी यादव, सभासद प्रत्याशी अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,मंगलेश सिंह आदि शामिल थे।
वही ईश्वरगंगी वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल अग्रहरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजा नाथ शर्मा एवं महापौर प्रत्याशी शालिनी यादव ने किया। उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करने वालों में अमर नाथ चौबे, शिवपाल श्रीवास्तव, आनंद चौबे, विपिन पाल, गुरुदेव, दयाशंकर द्विवेदी, नेहरू पाण्डेय, मोनी पाण्डेय, अशोक सिंह,दीना शर्मा,सुनील पाण्डे,राजू श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, राकेश सिंह आदि।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…