(जावेद अंसारी.)
वाराणसी. कांग्रेस के कतुआपुरा वार्ड चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ दल की कार्यकर्ता सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय राय ने कहाकि नगर निगम की कमान बदलना काशी का युगधर्म है। बाइस साल में बिना किसी ठोस योगदान के बार बार भाजपा को मिले अवसर से उसे अहंकार हो गया है कि चुनाव जीतने के लिए काम करना जरूरी नहीं है। पहले काशी में न केवल दो दो बार झाड़ू लगता था, बल्कि मसक से गलियां धुलती भी थीं,पानी ऊपरी मंजिल पर भी चढ़ता था। नगर में ऐसी हर सेवा भाजपा ने 22 साल में बदतर बनाया। क्योटो से करार किया जिसका एमओयू तक नहीं बना। इन सवालों और बदलाव की अपील के साथ कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है कि घर घर जांय। सभा को सम्बोधित करने वालों में मेयर प्रत्याशी शालिनी यादव, सभासद प्रत्याशी अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,मंगलेश सिंह आदि शामिल थे।
वही ईश्वरगंगी वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल अग्रहरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजा नाथ शर्मा एवं महापौर प्रत्याशी शालिनी यादव ने किया। उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करने वालों में अमर नाथ चौबे, शिवपाल श्रीवास्तव, आनंद चौबे, विपिन पाल, गुरुदेव, दयाशंकर द्विवेदी, नेहरू पाण्डेय, मोनी पाण्डेय, अशोक सिंह,दीना शर्मा,सुनील पाण्डे,राजू श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, राकेश सिंह आदि।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…