Categories: National

2G घोटाला – बरी हुवे अदालत से दोनों आरोपी, नहीं सिद्ध कर पाई सीबीआई आरोप

तारिक आज़मी.

2G स्पेक्ट्रम घोटाले ने एक समय था देश को हिला कर रख दिया था. कैग ने अपनी रिपोर्ट में इसको एक लाख छिहत्तर हज़ार करोड़ का घोटाला साबित किया था. सीबीआई की जाँच हुई, पुरे देश में घोटाला-घोटाला चर्चा में आया. आज वही सीबीआई अदालत में अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाई और केस औंधे मुह गिरा तथा आरोपी दोनों बरी हो गये. आप समझ सकते है कि या तो केस में सीबीआई ने हिला हवाली किया और जाँच में पुख्ता साक्ष्य नहीं इकठ्ठा किया या फिर कथित घोटाले का नाम देकर इस केस को बदनाम करा गया. जो भी हो आज देश की जनता अचंभित इस बात से है कि जिस प्रकार से सीबीआई ने इसको घोटाला साबित किया था वह आज अदालत में इसको साबित क्यों नहीं कर पाई. साबित करना दूर की बात रही अभियोजन यह साबित नहीं कर पाया कि इस घोटाले में पैसो का लेनदेन हुआ है

ज्ञातव्य हो कि 176 हज़ार करोड़ के इस घोटाले में मुख्य आरोपी ए. राजा और कनिमोझी है. अदालत ने दोनों को बरी कर दिया है हलाकि अभी दो अन्य केस में जजमेंट आना बाकि है आज आने वाले इस फैसले के लिये कोर्ट परिसर में भारी भीड़ इकठ्ठा थी, भीड़ का आलम आप इसी से समझ सकते है कि अदालत को भीड़ के कारण एक बार सुनवाई रोकना पड़ा और फिर दूसरी बार में अदालत ने अपना फैसला सुनाया. आज होने वाले फैसले के इंतज़ार में द्रमुक नेता कनिमोझी और पूर्व दूर संचार मंत्री ए. राजा सुबह से ही पटियाला कोर्ट पहुच चुके थे,

केवल झूठ का घोटाला हुआ – कपिल सिब्बल 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुवे कहा कि मेरी बात आज सच साबित हुई और कोई घोटाला हुआ ही नहीं है बल्कि केवल झूठ का घोटाला हुआ है.कोई करप्शन नहीं हुआ कोई लास नहीं हुआ फिर घोटाला कहा हुआ ? अब विनोद राय को देश के सामने माफ़ी मांगना चाहिये.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, कांग्रेस घोटालो पर नरम रुख रखती है 

वही भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा है कि आप फैसले को पढ़े, यह घोटाले के प्रति कांग्रेस के नरम रुख को साबित करता है. जिस प्रकार कांग्रेस आरोपियों के बचाओ में उतरी है उसको देख कर तो यही लगता है कि कांग्रेस घोटालो पर अपना रुख नरम रखती है.

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

18 hours ago