समीर मिश्रा.
कहते है जब मौत आती है तो वह साथ लेकर ही जाती है फिर आपने जितना भी खुद को बचाने के लिये इंतज़ाम कर रखा हो. उदहारण के तौर पर सड़क पर बाइक चलाने में हेलमेट आपकी सुरक्षा करता है, वही अगर हेलमेट ही मौत का सबब बन जाये तो क्या कहेगे इसी. जी हां ऐसा ही हुआ है राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार की रात. यहाँ एक युवक रोहित सिंह शेखावत अपनी 22 लाख की पावर बाइक से ऐसा फिसला कि 16 हजार का हेलमेट और 30 हजार से अधिक कीमत के राइडिंग गियर भी जान नहीं बचा पाये. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सुरक्षा के लिए पहना गया हेलमेट ही उनकी मौत का कारण बन गया.
बताया जा रहा है कि रोहित की मौत एक्सिडेंट के बाद ब्रेन हैमरेज से हुई. दरअसल, हादसे के बाद रोहित सड़क पर तड़पता रहा और राहगीरों ने उसकी मदद के लिए हेलमेट खोलना चाहा, लेकिन खोल नहीं सके. इसी वजह नाक और मुंह से निकला खून फेफड़ाें में जाकर जम गया. हेलमेट नहीं खुलने के बाद राहगीरों ने उसे हेलमेट सहित ही नजदीकी जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने हेलमेट का बेल्ट काटकर हटाया. एजीवी के3 सीरिज़ के इस हेलमेट की ऑनलाइन कीमत 250 डॉलर यानि करीब 16 हजार रुपए है.
था लग्ज़री कार कंपनी में मैनेजर
बाइक एक्सिडेंट में मरने वाला रोहित सिंह शेखवात जयपुर में जगुआर कार कंपनी में सेल्स मैनेजर था. उसने हाल ही दिल्ली से पावर बाइक कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर खरीदी थी. रोहित की तीन साल पहले शादी हुई थी. माता-पिता के इकलौते बेटे रोहित के एक डेढ़ साल का एक बेटा हैं।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…