फर्रुखाबाद: साइकिल से विधालय जा रहे दरोगा के पुत्र को इटावा-बरेली हाई-वे पर ट्रक ने बहरहमी से कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| वही घटना की सूचना पर परिवार सहित पुलिस अधिकारी भी लोहिया अस्पताल पहुँच गये ।
फ़तेहगढ़ नवदिया निवासी के.के यादव के मकान में किराये पर रह रहे दरोगा सुरेश सिंह चौधरी की थाना नवाबगंज में कस्बा इंचार्ज के पद पर तैनाती है । आज सुबह उनका 15 वर्षीय पुत्र आशीष साइकिल से शहर कोतवाली क्षेत्र के चाँदपुर स्थित वीरेन्द्र स्वरूप विधालय जा रहा था| वह कक्षा 11 का छात्र था| जब वह मसेनी चौराहे से पांचाल घाट की तरफ जाने वाले इटावा-बरेली हाई-वे पर पंहुचा तो पांचाल घाट की तरफ से ईट भरकर आ रहे ट्रक ने उसके जोरदार टक्कर मार दी | टक्कर लगने से वह साइकिल सहित ट्रक के पहिये की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया| भीड़ ने आक्रोशित होकर ट्रक में तोड़फोड़ भी की| घटना इतनी दर्दनाक थी कि जिसने भी देखा उसकी रूह काँप उठी ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार, बघार चौकी इंचार्ज संजय यादव आदि पंहुच गये| पुलिस कड़ी मशक्कत से ट्रक को खीचकर घटना स्थल से हटवाया | वही शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया| घटना की सूचना मिलते ही मृतक छात्र की माँ व बहन पायल लोहिया अस्पताल पंहुची| उसकी छोटी बहन पायल चौधरी भी उसी विधालय में कक्षा 6 C की छात्रा है| घटना की सूचना मिलते ही एसपी मृगेंद्र सिंह , सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, सीओ मोह्म्मदाबाद, शहर कोतवाल संजीब राठौर भी लोहिया अस्पताल पंहुचे| एसपी ने परिवार को सांत्वना दी ।
दरोगा सुरेश कुमार ने बताया है कि उनके एक बेटी व एक बेटा आशीष ही था | अपना बेटा खो देने से गुमसुम दरोगा व उनका परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । बेटे के शव को देखने के बाद उसकी माँ बिलख-बिलख कर रोती रही | देखने वाले भी अपनी आँखों में आंसू नही रोंक सके| परिजनों ने बताया की आशीष संगीत का बहुत शौक रखता था|
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…