Categories: UP

तेज रफ्तार ट्रक ने दरोगा के पुत्र को साईकिल सहित कुचला

 रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद: साइकिल से विधालय जा रहे दरोगा के पुत्र को इटावा-बरेली हाई-वे पर ट्रक ने बहरहमी से कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| वही घटना की सूचना पर परिवार सहित पुलिस अधिकारी भी लोहिया अस्पताल पहुँच गये ।

फ़तेहगढ़ नवदिया निवासी के.के यादव के मकान में किराये पर रह रहे दरोगा सुरेश सिंह चौधरी की थाना नवाबगंज में कस्बा इंचार्ज के पद पर तैनाती है । आज सुबह उनका 15 वर्षीय पुत्र आशीष साइकिल से शहर कोतवाली क्षेत्र के चाँदपुर स्थित वीरेन्द्र स्वरूप विधालय जा रहा था| वह कक्षा 11 का छात्र था| जब वह मसेनी चौराहे से पांचाल घाट की तरफ जाने वाले इटावा-बरेली हाई-वे पर पंहुचा तो पांचाल घाट की तरफ से ईट भरकर आ रहे ट्रक ने उसके जोरदार टक्कर मार दी | टक्कर लगने से वह साइकिल सहित ट्रक के पहिये की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया| भीड़ ने आक्रोशित होकर ट्रक में तोड़फोड़ भी की| घटना इतनी दर्दनाक थी कि जिसने भी देखा उसकी रूह काँप उठी ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार, बघार चौकी इंचार्ज संजय यादव आदि पंहुच गये| पुलिस कड़ी मशक्कत से ट्रक को खीचकर घटना स्थल से हटवाया | वही शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया| घटना की सूचना मिलते ही मृतक छात्र की माँ व बहन पायल लोहिया अस्पताल पंहुची| उसकी छोटी बहन पायल चौधरी भी उसी विधालय में कक्षा 6 C की छात्रा है| घटना की सूचना मिलते ही एसपी मृगेंद्र सिंह , सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, सीओ मोह्म्मदाबाद, शहर कोतवाल संजीब राठौर भी लोहिया अस्पताल पंहुचे| एसपी ने परिवार को सांत्वना दी ।
दरोगा सुरेश कुमार ने बताया है कि उनके एक बेटी व एक बेटा आशीष ही था | अपना बेटा खो देने से गुमसुम दरोगा व उनका परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । बेटे के शव को देखने के बाद उसकी माँ बिलख-बिलख कर रोती रही | देखने वाले भी अपनी आँखों में आंसू नही रोंक सके| परिजनों ने बताया की आशीष संगीत का बहुत शौक रखता था|

pnn24.in

Recent Posts

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

38 mins ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

3 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

22 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

23 hours ago