इलाहाबाद : ¨हदुओं की आस्था के सबसे बड़े केद्रों में से एक प्रयाग के माघ मेले में इस बार लगभग चार करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का मेला प्रशासन का अनुमान है। मेले में स्नान के लिए 15 घाट तैयार किए गए हैं। इन स्नान घाटों पर माघमेले के दौरान लगभग चार करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। प्रशासन का दावा है कि इन घाटों पर लगभग 45 हजार श्रद्धालु एक साथ स्नान कर सकेंगे। कुंभ के रिहर्सल के रूप में आयोजित हो रहे इस बार के माघमेले की तैयारिया को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन तट पर त्याग, तपस्या और वैराग्य का प्रतीक माघमेला दो जनवरी से शुरू हो रहा है। इसी दिन पौष पूर्णिमा का पहला स्नान पर्व है। 14 जनवरी को दूसरा महत्वपूर्ण स्नान पर्व मकर संक्राति का होगा। मेला प्रशासन का अनुमान है कि 16 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर ही करीब दो करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल ने बताया कि कुंभमेले के रिहर्सल के तौर पर 1797 बीघे में बस रहे माघमेला अपने स्वरूप में लगभग आ चुका है। काफी संख्या में संत-महात्मा आ चुके हैं। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सिन्हा का कहना है कि मेले में हर ओर बिजली की फिटिंग लगा दी गई है। संगम के सरकुलेटिंग एरिया में एलईडी लगाई गई है। इसके अलावा सभी पांटून पुलों, सेक्टरों, मुख्य मार्गो, गाटा मार्गो पर लाइटिंग कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी और जल निगम के अधिकारियों का भी दावा है कि कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अट्ठारह वर्ष बाद दुर्लभ संयोग
धर्माचायरें का कहना है कि वर्ष 1999 में ऐसी स्थिति बनी थी, जब पौष पूर्णिमा दो जनवरी और माघी पूर्णिमा 31 जनवरी को थी। इस तरह का अगला संयोग वर्ष 2034 के माघ मेले में ही पड़ेगा। इसलिए भी इस बार माघ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
बढ़ गया गंगा का पानी
माघमेला के दौरान अविरल और निर्मल गंगा के लिए टिहरी से एक हजार तथा नरोरा से चार हजार क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा जा रहा है। यह पानी प्रयाग में पहुंचने लगा है। शुक्रवार को यहां गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। कल्पवास शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं को स्नान के लिए भरपूर गंगाजल मिलेगा। सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन सेमी के लगभग जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार रात तक यह बढ़ोतरी 25 सेमी तक हो जाएगी।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक माघमेला के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में 12 थाने और 36 पुलिस चौकिया बनाई गई हैं। इसके साथ ही 12 फायर स्टेशन, 80 सीसीटीवी कैमरे, 4 ड्रोन, एसटीएस, बीडीएस, एएसटी, स्निफर डॉग, पीएसी और एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…