बहराइच. हमारे देश में अफवाहों में कितनी शक्ति होती है इसका आपको तो लगभग अनुमान होगा ही. अक्सर ही नमक के नाम से फैली अफवाहों ने फिजा को अपनी जद में लिया है. इस बार भी एक कोरी अफवाह ने पुरे डाकघर को अपनी ज़द में ले लिया और एक फार्म भरने के लिये हजारो लोग डाकघर पहुच गये,
घटना कुछ इस प्रकार है कि बहराइच में कन्या बचाओ कन्या पढाओ के एक फार्म बुक स्टाल पर देखा गया. इस फार्म के लिये किसी ने अचानक अफवाह फैला दिया कि इस योजना का फार्म भरने के बाद सरकार हर बेटी को २ लाख रूपये दे रही है. एक जगह की यह अफवाह अचानक पुरे शहर में जंगल की आग के तरह फ़ैल गई और देखते देखते हजारो की तयादात में महिलाये फार्म जमा करने के लिये पोस्ट आफिस पहुच गई और कन्या बचाओ कन्या पढाओ का फार्म माँगने और जमा करने की जद्दोजहद करने लगी.
पोस्ट आफिस के कर्मी भी इस खबर से हैरान थे और अफवाह थी कि रुकने का नाम नहीं ले रही थी. इसी बीच इसकी सुचना नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार को लगी तो वह स्वयं डाकघर आये और लोगो को काफी मशक्कत के बाद इस बात का यकीन दिलवाया कि यह केवल एक कोरी अफवाह है. तब कही जाकर लोग अपने घरो को वापस गये इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने फार्म बेचने वाले और फार्म का फोटो स्टेट करने वालो को सख्त हिदायत दिया कि किसी तरह की अफवाहों को बल न दिया जाये.
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…