सहतवार ( बलिया) । स्थानिय नगरपंचायत के वार्ड नं 9 मे मंगलवार की रात्रि चोरो ने पुलिस चौकी से मात्र 25-30 मी की दूरी पर स्थित सहतवार समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता के इलेक्ट्रानिक्स की दुकान की पीछे से तीन फाटक तोड़कर लाख़ो के समान पर हाथ साफ कर दिये। दुकान के पीछे खेत मे चोरो से छुटे दो सरिया व एक चद्दर पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया ।नगर पंचायत मे इस भीषण चोरी की घटना से व्यापारियो दहशत व्याप्त हो गया है। दुकानदार द्वारा चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि सहतवार नगरपंचायत के वार्ड नं 12 निवासी सहतवार समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता गनेशसिह का कटरा नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नं 9 मे है । उसी मे एक दुकान मे उनका लड़का मृगेशसिह पुत्र गनेश सिह यूनिक इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रानिक्स के नाम से दुकान चलाता है। मंगलवार के शाम को रोज की भाँति अपनी दुकान बन्द कर अपना घर चला गया। बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब उनके दुकान के पीछे खेत मे काम करने के लिए उनका नौकर आया । मुख्य गेट खौलकर अन्दर गया तो देखा कि दुकान पर कोई नही है और पीछे से दुकान का फाटक टुटा हुआ है ।उसने इसकी सुचना तुरन्त घर जाकर घर वालो को दी।
दुकान के पीछे से फाटक टुटने की खबर सुनकर घर के लोग तुरन्त दुकान पर पहुँचे । वहाँ दैखे कि फाटक के ऊपर लगा सीसी कैमरा टुटा हुआ है । अन्दर गये तो अन्दर का भी दो लोहे का फाटक टुटा हुआ पाया। यह देखकर सब लोग घबरा गये। दुकान मे अन्दर गये तो देखा कि सीसी कैमरे का डीवीआर व पीसी गायब है व दुकान मे रखा महंगी 5 टीवी,ऊषा सिलिग पंखा एक,रीचार्ज लगभग 25 हजार की ,एण्ड्रायड मोबाईल तीन पीस ,डीडीएच मशीन पाँच पीस व लगभग दुकान मे रखा पाँच हजार रु गायब है। गनेशसिह के लड़के मृगेशसिह द्वारा सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है।
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल और हमास के बाच लागू हुए युद्ध विराम के बाद सोमवार…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…