आजमगढ़।। कंधरापुर थाना क्षेत्र के जोलहापुर गांव में गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में झुलसी विवाहिता को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। मृतका ने मौत के पहले ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
अंबेडकरनगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के इंदौरपुर घिनहापुर गांव निवासी भोला जायसवाल अपनी पुत्री श्वेता जायसवाल (20) की शादी कंधरापुर थाना क्षेत्र के जोलहापुर गांव निवासी सुभाष जायसवाल के पुत्र विकास के साथ गत तीन दिसंबर को की थी। गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में श्वेता गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीर रूप से झुलसी श्वेता को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
वाराणसी ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका ने मौत से पहले दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मीडिया से ससुराल पक्ष के खिलाफ बयान दिया है। वहीं मृतका के पिता भोला जायसवाल ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित कर मिट्टी का तेल छिड़कर जला देने का आरोप लगाते हुए कंधरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पति सहित सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…