अंजनी राय.
बलिया ।। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने गंगा व घाघरा के बीच स्थित गांव जयप्रकाशनगर व भुवन टोला में ग्रामीणों से मिले। उन्होंने युवा, बड़े व बुजुर्गों से अपील किया कि लाल बालू के अवैध कारोबार में अगर कोई लिप्त हो तो उसे समझाएं कि कारोबार को छोड़ कोई अच्छा रोजगार करे। उसमें प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाएगा। दुग्ध व सब्जी की सम्भावनाओ को देखते हुए तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत की। दुग्ध समितियों को उस क्षेत्र में सक्रिय करने के लिए दुग्ध अधिकारी व पशुपालन विभाग के अधिकारों को निर्देशित किया। साथ ही उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में आकर सब्जी की खेती पर होने वाले लाभ व अनुदान की जानकारी दें। जल्द ही उधर कैम्प लगाकर लाभकारी जानकारी दी जाएगी और लोगों को रोजगारपरक बनाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक शत प्रतिशत पात्र को पेंशन आदि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा।
गांव में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बड़े बुजुर्गों से उद्योग-धंधों में लगने के साथ युवाओं को इस बात की नसीहत दी कि बेहतर शिक्षा ग्रहण करें। साथ ही अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर फौज आदि की तैयारी कर देश सेवा करें। इस दौरान सीआईएसएफ में भर्ती हुए गांव के ही एक युवा से मिले और सभी को उससे प्रेरित होने को कहा। उन्होंने गांव में बने सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालयों का निरीक्षण भी किया। साथ ही शौचालय के प्रयोग करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। यह भी बताया कि जिनके घर शौचालय नहीं है वे शौचालय का निर्माण कर पंचायती राज विभाग से 12 हजार तक धनराशि ले सकते हैं।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…