आर्ट आफ लीविंग ने दिया योग की जानकारी.
नगरा। आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में ब्लाक के डवाकरा हाल में आयोजित योग शिविर में मंगलवार को युवाओ एवं युवतियों को योग प्रशिक्षक अनंत राय द्वारा ध्यान, प्राणायाम,साधना, तथा विभिन्न प्रकार के आसन की जानकारी दी गई।अपने सम्बोधन में योग प्रशिक्षक ने कहा कि योग करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है।योग से रक्त चाप, सुगर, सर्वाइकल, हार्ट अटैक आदि बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।इस मौके पर मिंकू सिंह, विपिन यादव, बिट्टू सिंह, उदयप्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।संचालन कृपाशंकर सिंह ने किया।
शीत कालीन खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई
नगरा। नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा में मंगलवार को तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालयी शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया।पहले दिन के प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने खो खो, कबड्डी, वालीवाल, लम्बी कूद, ऊँची कूद सहित आधा दर्जन खेलो में अलग अलग टीमो ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबन्धक मो यूनुस ने ध्वजारोहण कर किया।इस मौके पर प्रबन्धक ने कहा कि खेल से जहाँ शरीर स्वस्थ रहता है, वही इससे आपसी भाई चारा भी बढ़ता है।कहा कि देश के तमाम युवा विभिन्न खेलो में अपने हुनर का प्रदर्शन कर विश्व मे अपने देश, गांव समाज का नाम रोशन कर रहे है।प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में राहुल, शाहिद, विष्णुप्रताप शर्मा, स्कोरर के रूप में शालिनी राय, रेनु सिंह, पूनम यादव की भूमिका सराहनीय रही।इस मौके पर प्रधानाचार्य नफीस हासमी, मो रब्बानी, ब्रजेश यादव बागी, डॉ अवैस असगर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आग में झुलसे अधेड, की मौत
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या – 9 गोखले नगर मे’ विगत दिनो’ पूर्व शनिवार की सुबह लगी आग से एक अधेड, बुरी तरह से झुलस गया था । जिसका उपचार जिला अस्पताल मे’ चल रहा था । गौरतलब है कि कस्बा स्थित वार्ड संख्या – 9 गोखले नगर निवासी मंहगू राजभर ( 65) पुत्र स्व : धेनुक राजभर के झोपड़ी मे’ चाय बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी थी जिससे घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था और उसमे’ मंहगू राजभर बुरी तरह से झुलस गए थे जिनका मंगलवार की भोर मे’ मौत हो गयी । मौत की खबर सुनते ही कस्बे सहित ग्रामीण इलाको’ के लोगो’ की भारी-भरकम भीड़ इकट्ठा हो गया । तथा शोकाकुल को परिवार को आर्थिक मदद दिलाने और ढांढस बंधाने वालो’ का तांता लग गया । बताया जाता है कि उक्त मृतक की 75 वर्षीय मा’ द्वारा चूल्हे पर चाय बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी थी जिसमे’ मंहगू बुरी तरह से झुलस गए थे जिनका उपचार जिला अस्पताल मे’ चल रहा था ।
विद्युत जेई ने लिया नियमित कनेक्शन लेने की अपील
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाको’ मे’ विद्युत विभाग के जेई द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया । तथा नियमित कनेक्शन लेने का अपील किया । गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह विद्युत जेई विपिन्न सिंह ने अपने सहयोगियो’ के साथ कस्बा सहित ग्रामीण इलाको’ मे’ जमकर चेकिंग अभियान चलाया । तथा वैद्य विद्युत कनेक्शन धारको’ को समयानुसार बिल जमा करने की हिदायत दी ।और अवैध कनेक्शन धारियो’ को तत्काल कनेक्शन लेने को कहा ।तथा चेताया कि यदि अवैध विद्युत कनेक्शन जलाते पकड़े गए तो कठोर कार्रवाई हो सकती है । वार्ता के दौरान जेई विपिन्न सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा । चोरी – छुपे बिजली जलाने वालो’ की खैरियत नही’ है। प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप पुरे प्रदेश मे’ बेहतर बिजली की आपूर्ति दिया जा रहा है चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र हो । सभी जगहो’ पर सामान्य विद्युत आपूर्ति बहाल रहेगा ।
आइडियल क्लास कम्पटीशन
गड़वार बलिया- डॉ ०आई ०डी० वर्मा पब्लिक स्कूल के आइडियल क्लास कॉम्पिटिशन में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।इसका शुभारम्भ फीता काटकर उ०प्र ० सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया तथा बच्चो द्वारा बनाये प्रोजेक्ट का अवलोकन किया तथा सराहना किया।इसमे कक्षा 6B,7A,7B,8A,8B के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इसमे लिफ्ट ,जे.सी. बी मशीन,वाटर हीटर,स्मोकिंग हिल,वैक्यूम क्लीनर,सेव इलेक्ट्रिसिटी,सीवेज वाटर ट्रीटमेंट, आइडियल विलेज,वाटर वोट,टेलिस्कोप,प्रोजेक्टर,ई.वी.एम, प्रिवेशेंस ऑफ ईयर पॉल्युशन क्लीन एवं ग्रीन अर्थ,वाटर अलार्म,डोर सिक्योरटी अलार्म,थर्मल पावर,रूम हीटर,हैड्रोलिक इलेक्ट्रिसिटी का आकर्षक प्रोजेक्ट बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया।बच्चो ने इसके बारे में जानकारी भी दिया।विद्यालय के प्रबंधक जिला पंचायत सदस्य विजय प्रकाश वर्मा ने सबका आभार प्रकट किया।इस मौके पर विजय गुप्ता,टुनटुन उपाध्याय,सूर्यनाथ वर्मा,सत्यप्रकाश वर्मा,संतोष वर्मा,अर्चना पांडेय,आनंद गुप्ता रहे।विजेता 8A प्रथम ,9 द्वितीय,7 A तृतीय रहा।जिसमे मुख्य अंजलि व सोनम,अंशिका, कृष्णा,सौम्या व आशीष रहे।
निःशुल्क स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे.
गड़वार बलिया – अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर स्वेटर पाकर गदगद हुए बच्चे।शिक्षा क्षेत्र गड़वार अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती दक्षिणी गड़वार न0 3 पर निःशुल्क स्वेटर का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार द्वारा किया गया।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ईकाई गड़वार अनिल कुमार पांडेय एवं मंत्री टुनटुन प्रसाद ने ठंड को देखते हुए अन्य विद्यालयों में भी स्वेटर वितरण कराने पर जोर दिया ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अभिषेक पांडेय ने सबका आभार प्रकट किया।संचालन मानवेन्द्र उपाध्याय ने किया।अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन राम ने किया।सोनी देवी ,पंचरतन, बीना सिंह,शहनवाज,राघवेन्द्र उपाध्याय, दयाशंकर तिवारी,दिवाकर तिवारी,रिजवान अख्तर आदि रहे।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…