अंजनी राय
बलिया: जनपद में सिंचाई सुविधा बेहतर बनाने के प्रति गमभीर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने सिंचाई से जुड़े अधिकारियों की बैठक की। इस बात पर विशेष जोर दिया कि नहरों में पानी रहे और शत प्रतिशत सरकारी नलकूप दुरूस्त रहे। चेतावनी भी दी कि किसानों के उपयोग से जुड़े संसाधन विभागीय लापरवाही से खराब पाए गए तो सम्बन्धित को बड़ी र्कारवाइ्र का सामना करना पड़ सकता है।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि लिफ्ट कैनाल की जहां सम्भावनाएं हैं वहां सर्वे कर उसकी रिपोर्ट दें। कोरंटाडीह में इसकी सम्भावनाओं को बताया गया। नहरों में पानी टेल तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करने को कहा। बड़ी-बड़ी नालों की साफ सफाई को भी निर्देशित किया। नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता से कहा कि कोई भी नलकूप मैकेनिकल या विद्युत खराबी से बंद नही मिलना चाहिए। अगर ऐसा कोई हो तो हप्ते भर के भीतर ठीक करा लिया जाए। लघु सिंचाई के अधिकारी से निःशुल्क बोरिंग कराने वाले किसानों की चयन प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की। कहा कि चयन मानक के अनुरूप् हो और इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाए। मजदूरी खर्च की बात आने पर जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा से कन्वर्जेंस किया जाए। लघु सिंचाई के अभियंता से यह भी कहा कि एक हेक्टेयर के ज्यादा भूमि पर तालाब निर्माण कराकर वाटर रिचार्जिंग को बढ़ाने का प्रयास करें।
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…