Categories: UP

बलिया आंचलिक समाचार संजय राय के साथ

नगरा।नगरा गड़वार मार्ग पर नहर के समीप सोमवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे रिक्सा लेकर आ रहे अधेड़ को तेज रफ्तार जा रही कार ने टक्कर मार दी।जिससे रिक्सा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोग उसे एक प्राइवेट अस्पताल पर लेकर गए जहाँ उपचार चल रहा था।मंगलवार को हालत खराब होने पर परिजन घायल रिक्सा चालक को मऊ लेकर जा रहे थे कि मार्ग में उसकी मौत हो गई।
उभाव थाना क्षेत्र के शिवपुर मठिया, बेल्थरारोड निवासी विक्रम पटेल 55 नगरा कस्बे में अपने रिश्तेदार के यहाँ रहता था और रिक्सा चलाकर जीविकोपार्जन करता था।सोमवार को वह नगरा गड़वार मार्ग से बाजार के तरफ आ रहा था।अभी वह नहर के समीप ही पहुँचा था कि गड़वार के तरफ जा रही तेज रफ्तार कार संख्या यूपी 60 यू 8888 ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोग उसे एक निजी अस्पताल में ले गए।जहाँ उसका उपचार चल रहा था।मंगलवार को सुबह घायल व्यक्ति की हालत खराब होने पर परिजन उसे मऊ लेकर जा रहे थे कि मार्ग में उसकी मौत हो गई।रिक्सा चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नगरा ( बलिया) : क्षेत्र के कोदई गांव मे सोमवार को देर शाम बिगडैल साड के हमले से वृद्ध की मौत हो गई। मोहन सिंह 65 वर्ष घटना के दिन देर शाम अपने खेत मे फसल देखने गए थे। वहां देखे कि साड फसल को नष्ट कर रहा है। उन्होने साड को खदेडना शुरु किया। बिगडैल साड ने पलट कर मोहन सिंह पर हमला बोल दिया। सांड के हमले से खेत स्वामी गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने पीएचसी नगरा पहुंचाया जहां पर चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया।

चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चादनाला के पास एक अनियंत्रित मैजिक के विद्युत पोल मे टकराने से पोल टुटने का समाचार प्राप्त हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे बलिया से बक्सर जा रही थी । उसी समय चालक की झपकी आ जाने से मैजिक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकरायी । संयोग अच्छा रहा कि उस समय वहा’ पर कोई भी नही था ।नही तो भीषण हादसा हो सकता था ।

चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित बसपा समर्थित नवनिर्वाचित चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी के आवास पर सोमवार को पूरे दिन जीत से उत्साहित समर्थको का जमावड़ा लगा रहा । वार्ता के दौरान निर्वाचित चेयरमैन ने समर्थको व मतदाताओ का आभार व्यक्त किया । तथा कहा कि जीत ने यह साबित कर दिया कि नगरवासी विकास के साथ -साथ अमन-चैन और शांति चाहते है ।कहा कि बिना किसी भेदभाव के नगर मे विकास कार्य करना ही हमारी प्राथमिकता है ।चाहे इसके लिए जो भी प्रयास करना होगा करूंगा ।उन्होने नगरवासियो व राजनीतिक दलो के नेताओ से अपील किया कि आप सभी नगर पंचायत स्थित किए जाने वाले विकास कार्यो मे सदैव सहयोग करे ताकि मुझे विकास करने मे भरपूर मदद मिल सके । मौके पर मुख्य रूप से अरूण शंकर तिवारी, संतोष तिवारी, पिन्टू तिवारी, चुन्नू दूबे, अभिराम त्रिपाठी, धर्मेन्द्र दूबे, जमशेद भाई, मुसा भाई, अफजल अंसारी सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाको मे धुए’ से निजात दिलाकर गृहिणियो’ के लिए पसंदीदा बनी सरकार आज उनके रसोई घर से गैस सिलेंडर को काफ़ी दूर पहुंचा दिया है ।गांव – गांव, शहर -शहर ऐसे परिवार जो कभी सोच भी नही सकते थे कि कभी उनके रसोईघर की श्रृंगार गैस सिलेंडर व चूल्हा बनेगे ।उनके घर भी सरकार ने गैस सिलेंडर व चूल्हा पहुंचा दिया ।जिससे खास तौर से महिलाए’ काफ़ी खुशी महसूस कर रही थी परन्तु यह खुशी ज्यादा समय तक कायम नही रह पायी । रसोई गैस के दामो मे हुई बेतहाशा वृद्धि ने ग्रामीण महिलाओ को वापस फिर से उपले व लकड़ी जलाकर भोजन बनाने को मजबूर कर दिया ।सैकड़ो परिवारो का धुंआ रहित सामान रसोई घर के शो पीस बन कर रह गए है ।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इस मंहगाई मे अब बहुत दूर हो चुकी है ।मुफ्त मे मिले गैस सिलेंडर व चुल्हा मंहगाई के कारण बेकार सामान बनकर रह गए है , धुंए के कारण आँखो की तमाम बीमारी पैदा होती है ।ऐसा गृहिणियो को लगा कि अब धुंए से राहत मिल जाएगी ।परन्तु मंहगाई ने उनके आशा पर पानी फेर दिया ।गैस सिलेंडर का दाम आज लगभग 806 रूपए दर पर तो वही पहुँचा कर 825 रूपए मे मिल रहा है गृहणी मनोरमा देवी , अनिता देवी , मनीषा देवी , सरिता देवी आदि ने बताया कि अब मंहगाई के चलते गैस से मुंह मोड़कर पुनः पुराने लकड़ी गोइठे का सहारा लेना पड़ रहा है ।

दुबहड:- एक तरफ जहाँ राज्य सरकार का उद्देश्य शहरी तथा ग्रामिण इलाकों में लोगों को स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति कराना हैं वहीं सरकार के इस आदेश को शहिद मंगल पांडेय के पैतृक गाव मे स्थापित सरकारी पानी टंकी शासन के इस फरमान को आइना दिखा रही हैं ! टंकी की सफाई नही होने से आज कल दुषित पानी की आपूर्ति की जा रही हैं ,! जिससे क्षेत्र के लोगों को चर्म _ रोग की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा हैं ! इसे लेकर क्षेत्र के युवा समाज सेवी रविशंकर पाठक ,एवं शेषमनि पाठक ‘ मंटू ‘ नें सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए ,तत्काल पानी टंकी की सफाई कराने की मांग की हैं ! ताकि ग्रामिणो को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके !

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

19 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

20 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 day ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

1 day ago