संजय राय
रामगढ़ (बलिया) भारत सरकार एवम उतर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद बलिया के आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रो के सार्वजनिक स्थानो पर लगाने के लिए लगभग सात दर्जन सोलर आर ओ लगाने हेतु उपलब्ध कराया गया है। जिसमे बिकास खण्ड बेलहरी ,बैरिया ,मुरली छपरा, ब्लाक आर्सेनिक से सर्वाधिक प्रभावित है ।इन तीनो ब्लाको मे कुल 16 सार्वजनिक स्थानो पर सोलर आर ओ लगाने हेतु 31/10/17 को जिलाधिकारी बलिया द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम को आदेशित किया गया था। लेकिन अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा इन ब्लाको मे आर्सेनिक की मात्रा मानक के अनुरुप होने की मिथ्या व फर्जी बात कहकर उक्त सार्वजनिक स्थानो पर सोलर आर ओ लगाने से मना कर दिया गया ।जबकि पुर्व मे भारत सरकार ,उतर प्रदेश सरकार ,एवं यादवपुर बि0 बिद्यालय कलकत्ता, व अन्य कयी विदेशी संस्थानो के जांच मे इन तीनो ब्लाको के पानी मे आर्सेनिक मानक से कयी गुना अधिक प्रमाणीत हुआ है ।जिनके आधार पर इन ब्लाको मे पेय जल आपुर्ति हेतु अरबो रुपये का गंगा सरफेस वाटर प्लान्ट प्रस्तावित है । जबकी जल निगम के अधीकारीयो के द्वारा पणयंत्र के तहत निजी हित मे उक्त सोलर ( ए आर ओ) को ब्यक्तिगत स्थानो पर लगाने की मन्सा है ।
उपरोक्त इस गम्भीर प्रकरण में आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रो के सार्वजनिक स्थानो पर ही उक्त सोलर (A R O )लगाने हेतु कांग्रेस नेता व इन्टक जिलाध्यक्ष बिनोद सिहं ने जिलाधिकारी बलिया को पत्र लिखकर अधिशासी अभियंता जल निगम को आदेशित करने तथा जल निगम के अधीकारीयो पर गलत रिपोट देने तथा सम्भावित घोटाले पर कठोर करवायी करने की मांग किया है ।
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…