संजय राय.
रामगढ़ (बलिया) बैरिया तहसील के अन्तर्गत क्षेत्र के ग्राम पंचायत केहरपुर के श्रीनगर गांव के120 कटान पीड़ित लोगो के मकान जमीन गंगा में बिलिन हुए दो साल हो गए । लेकिन आज तक तमाम आश्वासन के बाद भी सरकार के तरफ से नही मिला गृह अनुदान का मुआवजा। जिससे विभागीय लोगो एवम सरकार के प्रति काफी आक्रोशित है. कटान पीड़ित श्रीनगर गांव के छोटु मिश्रा, जितु सिहं, सुशिल मिश्रा, नारायण सिहं, मनीष सिह, नवल मिश्रा, नागेन्द्र सिहं, ग्राम प्रधान विजय कान्त पाण्डेय सहित दर्जनों लोगो ने उपजिलाधिकारी बैरिया, तहसीलदार बैरीया, जिलाधिकारी बलिया तथा जनप्रतिनिधियों से भी मिल कर मुख्य मंत्री तक कटान पीड़ितो के मदद की गुहार लगायी है।
लेकिन इस गुहार के बदले आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला। कई कटान पीड़ितो का कहना है कि हम सब की सूचि बनाकर अधिकारीगण ले गए तो हम सब को भी आस जगी की भगवान की कृपा से सरकार द्वारा सहयोग रुपी गृह अनुदान एवम बसने के लिए ज़मीन मिल जायेगी तो हम सबके भी मकान बन जाते और रिश्तेदारियो में गुजारा नही करना पड़ता। लेकिन आशा में पथरायी अखियां। इंतज़ार करते करते दो साल हो गए लेकिन अभी तक नही मिला सरकार से गृह अनुदान का सहयोग। राम जाने कब मिलेगा गृह अनुदान की राशि, कब मिलेगी जमीन, कब बनेगे हम गरीबो के मकान।
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…