Categories: UP

बलिया के दुबहर हुआ छात्र संघ का नामांकन

संजय राय.

बलिया.दुबहर। दुबहर डिग्री कॉलेज में रविवार के दिन छात्र संघ नामांकन के दौरान दुबहर पहुंचे विद्यालय के पूर्व छात्र नेताओं ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लिंगदोह ने छात्र संघ राजनीति की हवा निकाल कर रख दी है। छात्र नेताओं ने कहा कि भारतीय राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले छात्र संघ में अनुभवी नेता चुन कर के आते थे। जो गांव से लेकर प्रदेश तथा देश की राजनीति में अपनी सहभागिता निभाते थे।

लेकिन लिंगदोह की राजनीति ने छात्र संघ को पंगु बना दिया। सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर से कहा कि इसी तरह का कानून बनाने के लिए एक और आयोग का गठन होना चाहिए ,जिससे भारत की राजनीति में भी शुचिता कायम रहे और अपराधी तथा असामाजिक लोगों का राजनीति में प्रवेश न हो सके ।यह कानून छात्र संघ से अधिक आवश्यकता देश की राजनीति के लिए है । जहां लोग अपराधों तथा मुकदमों की माला पहनकर भी देश के विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे हैं । इस मौके पर शौकत अली अरुण सिंह अखिलेश सिंह गोलू सिंह राहुल यादव आलोक सिंह ऋषि पांडे अशोक पाण्डेय आदि ।

दुबहर। क्षेत्र के कमला देवी बाजोरिया डिग्री कालेज दुबहर में छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार के दिन भारी गहमागहमी के बीच विभिन्न पदों के लिए नामांकन संपन्न हो गया । ज्ञात हो कि छात्र संघ चुनाव वर्ष 2017- 18 के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए राहुल कुमार सिंह एवं दीपक कुमार यादव ,महामंत्री पद के लिए अभिषेक कुमार एवं दुर्गेश कुमार तथा उपाध्यक्ष पद के लिए राज और सिंटू कुमार वही पुस्तकालय मंत्री के लिए बबलू पान्डेय तथा कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए मनीष कुमार दुबे ने निर्धारित प्रारुप पर नामांकन चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान नामांकन की व्यवस्था में दुबहर थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही। नामांकन के उत्साह में विभिन्न पदों पर छात्र नेताओं ने पूरे गाजे-बाजे बैनर पोस्टर के साथ जुलूस की तैयारी भी कर रखी थी लेकिन प्रशासन के वैर्केटिंग के चलते विद्यालय के पास उनको फटकने भी नहीं दिया गया हालांकि कई बार छात्रों के जुलूस से पुलिस की टकराने की नौबत भी उत्पन्न हुई । लेकिन स्थानीय पुलिस तथा वरिष्ठ छात्र नेताओं के समझाने बुझाने के बाद मामला किसी तरह शांत हो गया । मतदान के दौरान विद्यालय के प्रचार डॉ दिग्विजय सिंह एवं चुनाव अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार आर्य पूनम राय आदि लोग मौजूद थे.

छात्र संघ चुनाव में रविवार के दिन हुए नामांकन के दौरान पुस्तकालय मंत्री बबलू पान्डेय तथा कला संकाय प्रतिनिधि मनीष कुमार दुबे का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि इस पद के लिए एक एक लोगों ने ही नामांकन किया है

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

10 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

10 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

11 hours ago