संजय राय.
बलिया। नगर निकायों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों को 12 दिसम्बर को उनके निकाय परिसर में शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही निकाय की पहली बैठक भी आयोजित की जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है. सम्बन्धित तहसील क्षेत्र में पड़ने वाली निकायों में वहां के एसडीएम ही शपथ दिलाएंगे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्धारित रीति से शपथ दिलाने की कार्यवाही करते हुए रजिस्टर में इसका अंकन भी करें. अगर कोई अध्यक्ष या सदस्य शपथ ग्रहण में अनुपस्थित रहते हैं तो इसकी भी सूचना दी जाए. बताया कि उस दिन होनी वाली बैठक को नगरपालिका या नगर पंचायत की पहली बैठक माना जाएगा.
बता दें कि नगरपालिका परिषद बलिया व नगर पंचायत चितबड़ागांव में एसडीएम सदर निखिल टीकाराम फुंडे, नपा रसड़ा में एसडीएम रसड़ा बाबूराम, नपं बांसडीह व सहतवार में एसडीएम अनिल कुमार चतुर्वेदी, नपं रेवती व बैरिया में एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, नपं मनियर व सिकंदरपुर में एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव व नपं बेल्थरारोड में एसडीएम बेल्थरा सुशीललाल श्रीवास्तव शपथ दिलाएंगे.
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…