बलिया ।। NGT और सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बावजूद जिले के कुछ क्षेत्रों में धान की पुआली को किसानों द्वारा खेतों में ही धड़ल्ले से जलाया जा रहा है। प्रशासन के आदेशों की खुली अवहेलना करते हुए जनपद के कई गावों के किसान खेतों में आग लगाकर छोड़ देते है। इससे न केवल आग फैलने का भय बना रहता है, बल्कि इसके कारण खेतों की मिट्टी भी अनुपजाऊ हो रही है। आग से निकलते धुएं के कारण पर्यावरण पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है आदेश जारी करते हुए किसानों से अपील की थी कि वे धान की फसल काटने के बाद उसकी पुआली में आग न लगाएं। इससे जहा पर्यावरण प्रदूषित होता है, वहीं खेतों की उपजाऊ मिट्टी को भी नुकसान पहुंचता है। मिट्टी में मौजूद इसकी उर्वरा शक्ति बढाने वाले ह्यूमस आग लगाने से नष्ट हो जाते है। इसके कारण मिट्टी की उपजाऊ क्षमता अपेक्षाकृत कम हो जाती है। खेतों में जलती आग हवा के झोंके से भयंकर रूप भी धारण कर सकती है। आग से होने वाले इन नुकसानों से अनभिज्ञ किसान खेतों से मलबा हटाने के लिए आग लगाना बेहतर समझते है। तो वही जिला प्रशासन NGT और कोर्ट के आदेश के अक्षरशः पालन की बात कह रहे है ।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…