बांदा :- खप्टिहा कला में आज दिल दहला देनें वाली घटना सामनें आई है. जहाँ एक हत्यारे बाप ने अपने ही पाँच माह के बच्चे को पटक कर जान से मार डाला. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनरेश उर्फ बंदरा उम्र 28 वर्ष पुत्र शिवकरन निवासी खप्टिहा कलां की शादी भूरी उम्र 22 वर्ष पुत्री सीताराम निवासी मोहारी जाफरगंज जनपद फतेपुर मे २ वर्ष पूर्व हुई थी. अभी 5 माह पूर्व ही बंदरा के बच्चा हुआ था. बंदरा शराब का लती था जो अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी भूरी को मारा पीटा करता था.
अभी 10 दिन पहले भूरी का पिता अपनी बेटी को लिवानें आया था उस दिन भी बंदरा ने शराब पी कर अपने ससुर के साथ भी गाली गलौज कर भगा दिया था और पत्नी भूरी को भी मारा पीटा था, जिसके कारण आज भूरी की मां रन्नों अपने बेटे के साथ अपनी बेटी को देखनें आई थी. लेकिन दामांद बंदरा ने गाली गलौज देकर भगा दिया और अपनें पाँच माह के बच्चे को अपनी पत्नी भूरी से खींच कर नदी की तरफ भाग गया और जान से मार कर नदी किनारे खंदख मे फेंक कर घर आ गया. जब पत्नी ने अपनें पति बंदरा से अपने बच्चे के बारे में पूछा तो डेरा मे होने की बात कह कर घर से भाग गया.
जब परिजनों को शंका हई तो लोगो ने बच्चे को खोजना चालू कर दिया. शाम पांच बचे पत्नी भूरी को नदी किनारे अपने बच्चे को पडा पाया जब उठा कर देखा तो बच्चा मरा हुआ था जिसे लेकर घर आये तो कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश की लेकिन नहीं मिला. कल सुबह बच्चे का पोस्टमार्डम कराया जायेगा. थाना अध्यक्ष पैलानी राजीव यादव ने बताया कि अभियुक्त की तलाश की जा रही है. हत्या करने के बाद से बंदरा फरार है जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…