बहराइच जिले के होमगार्ड विभाग में तैनात गजराज पाठक नाम के एक होमगार्ड की बीती रात ड्यूटी के दौरान अचानक हार्टअटैक के चलते मौत हो गई। इस मौत के बाद जिले का सारा होमगार्ड संगठन आक्रोशित हो गया। होमगार्ड संगठन का आरोप है कि होमगार्ड गजरात पाठक की मौत विभाग की प्रताडऩा के कारण हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक जवान गजराज पाठक जनपद के होमगार्ड संगठन के अध्यक्ष थे, जो की अपने संगठन की आवाज बुलन्द करने का काम पिछले काफी अर्से से अनवरत करते चले आ रहे थे। यही नहीं, विभाग के अंदर खाने में चल रहे तमाम तरह के भ्रष्टाचार की कलई खोलने के लिये मृतक गजराज पाठक की तरफ से जन सूचना अधिकार के तहत कई आरटीआई भी लगाई गई थी। इसके साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय में भी प्रेषित किया गया था, जिस शिकायती पत्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस संगीन मामले की जांच की जिम्मेदारी बस्ती मंडल के कमान्डेंट को मिली थी। जिसके बारे में जांच अफसर ने मंडलीय कमान्डेंट और जिला कमान्डेंट बहराइच को पूरे मामले से अवगत कराया था
प्रदर्शनकारी होमगार्ड संघ के जवानों ने साफ तौर पर कहा कि सभी होमगार्डों ने मंडलीय कमान्डेंट, जिला कमान्डेंट और विभाग में कार्यरत जैदी बाबू के नाम से मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना शिकायती पत्र दाखिल किया था। उस मामले में होमगार्ड संगठन के अध्यक्ष गजराज पाठक के ऊपर जबरन सुलह कराने का दबाव डालने के लिये बहराइच के होमगार्ड विभाग में तैनात जिला कमान्डेंट संतोष कुमार, मंडलीय कमान्डेंट व जैदी बाबू की तरफ से तरह-तरह का मानसिक टार्चर किया जा रहा था, जिसका नतीजा ये रहा की विभागीय अफसरों के मानसिक टार्चर के सदमें से होमगार्ड संगठन के जिला अध्यक्ष गजराज पाठक की ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी।
होमगार्ड की मौत के बाद आक्रोशित साथियों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों को काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम खोला इस घटना से आहत होमगार्ड संगठन से जुड़े अन्य सैकड़ों साथियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी आवास से जाम काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित होमगार्ड संगठन के लोगों को इंसाफ का आश्वासन देकर आवागमन का मार्ग बहाल कराया
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…