बिल्थरा रोड नगर पालिका परिषद के लगातार पांचवीं बार अगुवाई करने वाले रसड़ा के चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि पूरे देश की आर्थिक समृद्धि वैश्य समाज के ही हाथ में है और वैश्य समाज के सक्रिय भागीदारी के बगैर राष्ट्र एवं क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। कहा कि देश के विकास व सरकार बनाने में वैश्य समाज का अहम योगदान रहा है व है। नगर के राइन मैरेज हाल में मंगलवार को मद्धेशिया वैश्य सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे।
वक्ताओं ने कहा कि हमारी एकता पहले से ज्यादा प्रगाढ़ हुई है और अब हर राजनीतिक दलों के समक्ष वैश्य समाज को गंभीरता से लेने की मजबूरी बन गए है। जो हमारी एकजुटता की ही देन है। मधुबन मऊ के प्रथम चेयरमैन हुए शंकर मद्धेशिया ने बतौर प्रतिनिधि क्षेत्र के नगरपंचायत बनने से लेकर चुनाव में होने वाले दुश्वारियों को साझा करते हुए वैश्य समाज से अब अपनी अगुवाई सुनिश्चित व मजबूत करने के लिए जागरुक होने अपील की। बिल्थरारोड नपं चेयरमैन दिनेश गुप्त ने वैश्य समाज के उत्थान एवं सम्मान की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि लोगों के मिल रहे अपार सम्मान से वे लगातार जनता के ऋणी होते जा रहे है। जिसे वे विकास के जरिए पूरा करने की पूरी कोशिश करुंगा और लोगों के भरोसे के बूते हर बाधाओं को पार किया जायेगा।
नगर पालिका बलिया के चेयरमैन अजय कुमार सेवी ने कहा कि मैं पहले से ही अपने को समाजसेवी घोषित कर चुका था और मेरी पुकार ईश्वर ने सुन ही लिया। मेरी तमन्ना अब चाह के मुताविक पूरी हो जाय यह मेरा पूरा प्रयास रहेगा। इसमें मैं अपने छोटे-बड़ों का भी सहयोग लेने का भी काम करुगां। समारोह में मौजूद सभी सात निकाय चेयरमैन ने सूबे में वैश्य समाज के एकजुटता व उत्थान का संकल्प लिया। बिल्थरारोड में पहली बार पहुंचे रसड़ा, मनियर, मधुबन, सलेमपुर व अमिला के चेयरमैन, नगर पालिका बलिया के चेयरमैन अजय कुमार समाजोवी, एवं चेयरमैन प्रतिनिधि को स्मृति चिंह देकर नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने सम्मानित किया। इसके तुरंत बाद आयोजक मद्धेशिया वैश्य सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष मोहन मद्धेशिया, माखन गुप्ता, डा. अरविंद गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता, चंदन गुप्ता ने सभी मौजूद सभी छ चेयरमैन को अंगवस्त्रम व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
समारोह का शुभारम्भ रसड़ा चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, नपं मधुबन मऊ शंकर मद्धेशिया, अमिला मऊ नपं चेयरमैन अजय गुप्ता, नगर पालिका बलिया के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी, सलेमपुर नपं चेयरमैन जेपी मद्धेशिया, मनियर नपं चेयरमैन भीम गुप्ता, बिल्थरारोड नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता आदि ने संयुक्त रुप से किया। समारोह में हुकुमचंद्र जायसवाल, गिरिजेश गुप्त एडवोकंेट, देवेंद्र कुमार गुप्त एडवोकेंट, ओमप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश सर्राफ, अनुपम बर्नचाल, प्रदीप कुमार, डीएन शर्मा, अंचल वर्मा, पिक्की वर्मा, मोहन वर्मा, ओमप्रकाश टुन्नू, कृष्ण कुमार, संतोष गुप्ता, मोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के लोक प्रिया शायर अरशद हिंदुस्तानी ने अपनी सुरीली आवाजों से स्वागत गीत गाकर से समां बांधा। अध्यक्षता लाला केदार नाथ गुप्ता एवं संचालन विजय मद्धेशिया व शिवकुमार जायसवाल ने संयुक्त रुप से किया।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…