गोपाल जी
बिहार की राजधानी पटना स्थित चर्चित प्राइवेट होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल के सफाईकर्मी द्वारा शर्मसार करने वाला मामला सामने आने के बाद अब भी परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभिभावकों ने यह आरोप लगाया है कि इससे पहले भी सफाईकर्मी रामजी प्रसाद द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया गया है। जब कभी अभिभावक इसकी शिकायत करने के लिए स्कूल के प्राचार्य व निदेशक के पास पहुंचे तो वह सफाईकर्मी पर कार्रवाई करने की बजाय खुद की बदनामी की बात करते हुए डराने-धमकाने लगा और अपनी पहुंच उपर तक होने की बात बताते हुए परिजनों को चुप करा देता था।
हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले जब बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने के लिए हम लोग स्कूल के निदेशक के पास पहुंचे तो उसने पहले मामले को रफा दफा करने की कोशिश किया और फिर कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि हमारी पहुंच ऊपर तक है और अपना लाइसेंसी हथियार का भय दिखाकर अभिभावकों को धमकाता था जिससे अभिभावक स्कूल निदेशक के रवैये से काफी क्षुब्ध थे। स्कूल के निदेशक व प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने बताया कि कोई भी शिकायत करने पर स्कूल प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं करती थी।
प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
आपको बताते चलें कि राजधानी पटना के चर्चित होली क्रॉस स्कूल की घटना ने राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूल को बार-बार सर्कुलर जारी करता है, बावजूद समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो सकी है। स्कूलों में चतुर्थवर्गीय कर्मियों के लिए अलग टॉयलेट की व्यवस्था नहीं की गयी है, न ही टॉयलेट के पास या कॉरिडोर में कर्मी तैनात किये गये हैं।
जांच के बाद होगी होली क्रॉस स्कूल पर कार्रवाई
दूसरी क्लास की बच्ची के साथ सफाईकर्मी के द्वारा दुष्कर्म की कोशिश करने की घटना को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड काफी गंभीर है और जल्द ही स्कूल से मामले में सवाल-जवाब किया जाएगा। साथ ही स्कूल में बोर्ड की टीम पूरे मामले की जांच करेगी और इस दौरान स्कूल में सुरक्षा के मापदंडों को भी ध्यान में रखते हुए इंतजाम का जायजा लिया जाएगा। वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने डीएम को टीम गठित कर मामले की जांच 48 घंटे में पूरी करने के निर्देश दिये हैं। इस कमेटी की रिपोर्ट पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए शिक्षा विभाग अपर सचिव के अधीन एक कमेटी भी बनाने जा रहा है। यह कमेटी प्राइवेट स्कूलों में नामांकन से लेकर उसके अनुरूप सुविधाएं, पाठ्यक्रम से लेकर इनमें शामिल किताबों की जांच करेगी।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…