पटना में पुलिस ने एक जीजा और साली को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शादी के 4 महीने बाद ही जीजा अपनी नाबालिग साली को साथ लेकर भाग गया था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के बाद शख्स ने खुलासा किया कि वो दिल्ली में अपनी साली के शादी कर चुका है। शख्स ने कहा कि अगर उसकी पत्नी चाहे तो वो भी दोनों के साथ रह सकती है।
शादी के बाद से ही थी साली पर नजर
गिरफ्तार शख्स की पत्नी द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक इन दोनों की शादी बीते 27 जून को हुई थी। पत्नी ने बताया कि शादी के बाद से ही वो उसकी छोटी बहन के साथ गलत हरकत था लेकिन उसने जीजा साली का रिश्ता सोचकर कुछ बोला नहीं। महिला ने बताया कि इस साल वो दशहरे में पति के साथ मायके में गई थी जहां ये जीजा और साली एक दूसरे के करीब आए और फिर मेले के दिन घूमाने के बहाने वो अपनी साली को भगा ले गया।
दिल्ली में जाकर की शादी
पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स ने बताया कि वो अपनी साली को लेकर दिल्ली गया था जहां उन्होंने मंदिर में एक दूसरे से शादी कर ली और अब इन दोनों का कहना है कि वे साथ में रहना चाहते हैं। गिरफ्तार शख्स ने कहा कि वो अपनी साली के साथ ही रहना चाहता है लेकिन अगर उसकी बीवी उसके साथ रहना चाहती है तो वो भी उसके साथ रह सकती है। साली ने भी इस हां में हां मिलाते हुए कहा कि उसे भी दीदी के साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है।
महिला ने कहा सिर्फ पति चाहिए
वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि वो सिर्फ अपने पति के साथ रहना चाहती है। उसकी छोटी बहन का उसके मां-बाप कहीं और शादी करा देंगे। महिला ने कहा कि अगर वो दोनों नहीं मानते है तो वो केस वापस नहीं लेगी और पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेगी।
फारुख हुसैन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में कल मंगलवार को एक ऐसे मामले की सुनवाई हुई…
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति ने मंजूरी दे दी…
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…