नवादा:- 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में राज्य व्यापी मानव श्रृंखला के निर्माण के आलोक में जिले के मुख्य मार्ग एवं उपमुख्य मार्ग में 302 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी डीएम ने प्रखंडवार एवं रूटवार की जाने वाली तैयारियों का बारी-बारी से समीक्षा किया।
निर्धारित मार्ग अन्तर्गत (1.) मुख्य मार्ग खरांट मोड़ से रजौली कोडरमा सीमा तक तथा उपमार्ग अन्तर्गत (2.) राजगीर (नालन्दा) सीमा (एनएच-120)-फल्डू नारदीगंज, हिसुआ-खनवां, नरहट-खनवां, सिरदला रोड-झगरी विगहा, सिरदला-रजौली रोड (एनएच 31), (3.) गया सीमा-तुंगी नदी पुल, हिसुआ-सद्भावना चैक, नवादा-प्रजातंत्र चैक, नवादा 3 नंबर बस स्टैंड-कादीरगंज-पकरीबरावां-जम्हरिया-जमुई सीमा। (4.) एनएच 31-फतेहपुर मोड़-अकबरपुर-गोविन्दपुर रोड-दर्षन। (5.) शेखपुरा सीमा -काषीचक- सरकट्टी मोड़-वारिसलीगंज-बागी बरडीहा मोड़-पकरीबरावां-नवादा। (6.) कादीरगंज पेट्रौल पम्प मोड़ से रोह-रूपौ-कौआकोल प्रखंड मुख्यालय तक। (7.) नवादा सूरज पैट्रौल पम्प से नारद संग्रहालय होते हुए प्रजातंत्र चैक एवं पार नवादा से बुन्देलखंड होते हुए एनएच 31 तक कुल 244 किलोमीटर के अतिरिक्त नवादा से नारदीगंज, खरांट से वारिसलीगंज, फतेहपुर से नरहट, वारिसलीगंज ब्लाॅक से पटेलचक होते हुए वीरचक तक, काषीचक प्रखंड मुख्यालय से चंडीनामा होते हुए शाहपुर, रोह सिउर मोड़ से वारापाण्डेय तक, चांदनी चैक से बिजु विगहा होते हुए ब्लॉक हेड क्वाटर तक, परनाडाबर मोड़ से बरदाहा होते हुए मेसकोर प्रखंड मुख्यालय तक कुल 58 किलोमीटर में मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु रूट निर्धारित किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि निर्धारित रूटों के आलोक में सभी आवश्यक तैयारियां अभी से ही शुरू कर दें।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…