Categories: Bihar

जी आर पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस हुआ संपन्न

साकिब अहमद

सिवान. सिवान के बडहरिया प्रखंड के जी.आर. पब्लिक स्कूल सावन का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष अजय सिंह, कौशिक फाउंडेशन के सचिव कुमार गौरव बंटी, जदयू नेता राय बहादुर सिंह, भाजपा नेता अखिलेश सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय के संचालक अवधेश सिंह व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया. वहीं अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक ब्रह्मा सिंह ने की.जबकि कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्र ने किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद सीग्रीवाल ने शिक्षा में संस्कार पक्ष को मुखरित करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य को गढ़ने का नाम है. यह हमें सुसंस्कृत व सभ्य बनाती है. लेकिन आज शिक्षा से भारतीय संस्कृति का दूराव दुखद विषय है.उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ज्ञान के साथ ही संस्कार पर बल देकर स्वस्थ समाज के निर्माण में जुटा हुआ है,सुनकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही समाज का कायाकल्प कर सकती है.

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने गुरुकुल शिक्षा पद्धति का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरुओं का वैभवपूर्ण इतिहास रहा है.उन्होंने अपने त्याग व समर्पण से भारत को परम वैभव तक पहुंचाया था.उन्होंने कहा कि संसाधनों से ज्यादा समर्पण की आवश्यकता है. कौशिक फाउंडेशन के सचिव कुमार गौरव बंटी ने कहा कि बीच का दौर शिक्षा के लिए संक्रमण का दौर था. अब शिक्षा पटरी पर लौटी है.उन्होंने कहा कि बच्चों में अंतर्निहित गुणों को उजागर करना शिक्षक का धर्म है.वरिष्ठ अधिवक्ता शिवनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा को भारतीय संस्कृति को पोषित करना चाहिए.यदि शिक्षा हमारी समृद्ध परंपराओं का संवाहक नहीं बन पाती है,तो ऐसी शिक्षा की पुनर्विवेचना होनी चाहिए.

शिक्षाविद् तनवीर जकी,प्रो नेयाज अहमद, अधिवक्ता रवींद्र भारती आदि ने भी अपने विचार रखे. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिका सिंधू कुमारी की देखरेख में अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश गौतम, प्रमुख रायबहादुर सिंह, भाजपा अखिलेश सिंह, जदयू नेता सत्येंद्र भारती,सुरेंद्र गिरि हरेराम सिंह,मुखिया राजबल्लम गिरि,राजेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह,सोनू सिंह आदि मौजूद थे

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

2 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

4 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

6 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago