Categories: Bihar

सिवान में मनाया गया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

साकिब अहमद.

सिवान. आज दिनांक 24 दिसंबर 2017 को जिला उपभोक्ता फोरम सिवान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपभोक्ता जागरूकता तथा एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं से संबंधित और उनकी समस्याओं पर पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया जाता है।

संगोष्ठी में जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य रामजी सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहक को सामान का मूल्य तथा उसकी गुणवत्ता की जानकारी होनी चाहिए साथ ही साथ यह उपभोक्ताओं का कर्तव्य बनता है कि वह खरीदे गए सामान की पक्की रसीद की मांग करें। ऐसे कई प्रतिष्ठान है जो खरीदे गये सामान का रसीद ग्राहकों को नहीं देते ऐसा कृत्य करके वह सरकार के राजस्व की चोरी भी करते हैं और उपभोक्ताओं को ठगते हैं । ऐसी स्थिति में इन दुकानदारों के विरुद्ध उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया जाना चाहिए । ग्राहकों को चाहिए कि वह सामान पर मुद्रित मूल्यों से ज्यादा का भुगतान कतई न करें। विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों मसलन TV फ्रिज मोबाइल आदि उपकरणों को खरीदने के पहले उसकी सेवा शर्तो तथा वारंटी एवं गारंटी पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।

जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य रमावती देवी ने कहा कि किसी भी त्रुटि पूर्ण सेवा के निदान के लिए उपभोक्ता फोरम एक सशक्त एवं सस्ता माध्यम है जो हमेशा उपभोक्ताओं के हित की बात करता है । उपभोक्ता फोरम की प्रक्रिया को उपभोक्ताओं के हित में अत्यंत ही सरल बनाया गया है तथा जटिलताओं से इसे दूर रखा गया है । इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष अधिवक्ता शिवनाथ सिंह, इरशाद अहमद , मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार पांडे, चंद्रशेखर सिंह, शशांक देव नारायण सिंह, बलराम प्रसाद, विजय तिवारी, रजनी रंजन त्रिवेदी ,सुजीत कुमार तथा उपभोक्ता फोरम के कर्मचारी सोहनराम सुहाना, अशोक राय, राजीव कुमार गौतम ,अर्जुन मिश्रा, मोहम्मद यूसुफ तथा राकेश जी उपस्थित थे

pnn24.in

Recent Posts

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

11 mins ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

19 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

20 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 day ago