Categories: Bihar

मक्कार कातिल – मृत पत्नी के जिस्म से लिपट कर 6 घंटे सोता रहा हत्यारा पति

गोपाल जी 

शादी के बाद खुशबू के हाथों से मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि दहेज के लिए उसके पति ने उसकी जान ले ली. जिस पति ने अग्नि को साक्षी मान सात फेरे लेते हुए जीवन भर उसका साथ निभाने का वादा किया, उसने अपने ही हाथों से उसका गला घोंट दिया. थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में नवविवाहिता की हत्या की घटना ने बाजार और आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मृत खुशबू की सास आशा देवी भी इस घटना के लिए पुत्र को कोस रही थीं. पड़ोस के लोगों ने बताया कि पुरानी बाजार निवासी श्रवण साह के पुत्र का विवाह हैसियत के अनुसार धूमधाम से हुआ था. लोगों को यह उम्मीद नहीं थी नयी नवेली दुल्हन के साथ इस तरह की दुखद घटना होगी.

पुरानी बाजार के श्रवण साह के पुत्र इंद्रजीत साह का चाल चलन समाज में अच्छा नहीं रहा. नशा, लड़ाई-झगड़ा उसके व्यवहार में शामिल था. शराबबंदी के बाद से वह नशे की गोली खाने लगा था. इंद्रजीत को जब विषाक्त पदार्थ खाने पर पीएचसी में चिकित्सक उपचार कर रहे थे, तब वह उनसे जहर की सुई लगाने का नाटक कर रहा था.

खुशबू की हत्या के बाद पति इंद्रजीत बंद कमरे में तकरीबन छह घंटे लाश के साथ सोया रहा. माना जा रहा है कि इंद्रजीत ने खुशबू की हत्या दिन के तकरीबन 12 बजे के करीब ही कर दी थी. पत्नी की मौत के बाद वह शव से लिपट कर सोया रहा. वह शाम तक शव के साथ ही सोता रहा. चर्चा में यह बात बाहर आ रही थी कि हत्या करने के बाद उसने भागने का भी प्रयास नहीं किया.

घटना की जानकारी शाम छह बजे बाहर आने पर उसने अत्यधिक नींद की गोलियां खा लीं, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी. बताया जा रहा है कि खुशबू को पति के असहज होने का भान कुछ दिन पूर्व ही हो गया था. जिसे वह मायके वालों को बताना चाहती थी, लेकिन पति के संबंध में मायके वालों को बताने से पहले ही वह क्रूर पति के हाथों मौत का शिकार बन गयी. हत्या वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

2 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

3 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

5 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago