शादी के बाद खुशबू के हाथों से मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि दहेज के लिए उसके पति ने उसकी जान ले ली. जिस पति ने अग्नि को साक्षी मान सात फेरे लेते हुए जीवन भर उसका साथ निभाने का वादा किया, उसने अपने ही हाथों से उसका गला घोंट दिया. थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में नवविवाहिता की हत्या की घटना ने बाजार और आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मृत खुशबू की सास आशा देवी भी इस घटना के लिए पुत्र को कोस रही थीं. पड़ोस के लोगों ने बताया कि पुरानी बाजार निवासी श्रवण साह के पुत्र का विवाह हैसियत के अनुसार धूमधाम से हुआ था. लोगों को यह उम्मीद नहीं थी नयी नवेली दुल्हन के साथ इस तरह की दुखद घटना होगी.
पुरानी बाजार के श्रवण साह के पुत्र इंद्रजीत साह का चाल चलन समाज में अच्छा नहीं रहा. नशा, लड़ाई-झगड़ा उसके व्यवहार में शामिल था. शराबबंदी के बाद से वह नशे की गोली खाने लगा था. इंद्रजीत को जब विषाक्त पदार्थ खाने पर पीएचसी में चिकित्सक उपचार कर रहे थे, तब वह उनसे जहर की सुई लगाने का नाटक कर रहा था.
खुशबू की हत्या के बाद पति इंद्रजीत बंद कमरे में तकरीबन छह घंटे लाश के साथ सोया रहा. माना जा रहा है कि इंद्रजीत ने खुशबू की हत्या दिन के तकरीबन 12 बजे के करीब ही कर दी थी. पत्नी की मौत के बाद वह शव से लिपट कर सोया रहा. वह शाम तक शव के साथ ही सोता रहा. चर्चा में यह बात बाहर आ रही थी कि हत्या करने के बाद उसने भागने का भी प्रयास नहीं किया.
घटना की जानकारी शाम छह बजे बाहर आने पर उसने अत्यधिक नींद की गोलियां खा लीं, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी. बताया जा रहा है कि खुशबू को पति के असहज होने का भान कुछ दिन पूर्व ही हो गया था. जिसे वह मायके वालों को बताना चाहती थी, लेकिन पति के संबंध में मायके वालों को बताने से पहले ही वह क्रूर पति के हाथों मौत का शिकार बन गयी. हत्या वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…