गोपाल जी,
बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में महिला को चाकू से गोदकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना कदमकुआं इलाके में स्थित एक होटल की है, जहां कमरे में सिर्फ खून और खून बिखरा पड़ा था. पुलिस होटल कर्मचारियों से पूछताछ करने के अलावा सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है.
बताया जा रहा है कि कदमकुआं स्थित होटल अप्सरा में बिहार के गोपालगंज निवासी भानु कुमार नामक युवक बीते एक सप्ताह से कमरा संख्या 405 में एक महिला के साथ रह रहा था. पुलिस की मानें, तो शुक्रवार को युवक ने महिला को चाकू से गोदकर मार डाला और होटल छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार युवक ने बेरहमी से महिला के शरीर पर चाकू से वार किया है. घटना की सूचना पर आनन फानन में कदमकुआं पुलिस होटल पहुंची. होटल का कमरा संख्या 402 में खून बिखरा हुआ था. पुलिस ने तुरंत एफएसएल की टीम को बुलाया और मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चल रहा है कि युवक फर्जी पहचान पत्र पर होटल में कमरा बुक कराया था.
पुलिस होटल के मैनेजर से पूछताछ कर रही है. होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू सहित अन्य सामान जांच के लिए भेज दिया है. जिस महिला की हत्या हुई है होटल के रजिस्टर के मुताबिक वह भानू की पत्नी बतायी जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में हत्या के बाद भानु को जाते देखा गया है. फिलहाल पुलिस हत्या के सारे बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के नौका जलालपुर पंचायत में हुई गैंगवार…
अनिल कुमार पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
आदिल अहमद डेस्क: यूक्रेन में युद्ध ख़त्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की पीठ विदेशी नागरिकों के निर्वासन और असम के हिरासत…
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…