गोपाल जी,
बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार की सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पटना में करीब सात घंटे तक पूछताछ की. राबड़ी देवी ईडी के पटना कार्यालय में आधे घंटे देरी से पहुंची. राबड़ी देवी से रेलवे टेंडर घोटाला और फर्जी कंपनियां बनाकर, पैसा इधर से उधर करने के मामले में पूछताछ हुई. जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान ईडी के कई सवालों को राबड़ी देवी टाल गयीं.
पूर्व में लगातार विभाग द्वारा सम्मन जारी करने के बाद राबड़ी देवी पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं जा पायीं थी, उसके बाद विभाग ने यह फैसला लिया है कि यह पूछताछ पटना में ही की जायेगी. राबड़ी देवी रेलवे होटल आवंटन घोटाले और बेनामी संपत्ति के मामले में ईडी की रडार पर हैं. राबड़ी देवी ने ईडी द्वारा जारी किये गये आठ सम्मन पर उपस्थित होकर जवाब नहीं दे पायीं थीं, उसके बाद विभाग ने यह फैसला लिया है.
राबड़ी देवी से ईडी की टीम ने लगातार पूछताछ की. विभाग के सूत्रों की मानें, तो राबड़ी देवी से पूछने के लिए 55 से 60 सवालों की सूची तैयार की गयी थी. जानकारी के मुताबिक सभी सवालों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी. राबड़ी के साथ मीसा भारती और दामाद शैलेश भी मौजूद हुए. पटना कार्यालय में पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी को लंच ब्रेक भी दिया गया. ईडी के सात अधिकारी राबड़ी देवी से लगातार सवाल पूछ रहे हैं.
वहीं इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि सब यही लोग करवा रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आखिर सुशील मोदी ने कैसे कहा कि चार्जशीट होगा. लालू ने कहा कि ईडी का काम है पूछताछ करना, हमलोग इससे बिल्कुल डरने वाले नहीं हैं. राबड़ी देवी के ईडी कार्यालय निकलने से पहले लालू ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही.
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…