Categories: BiharCrime

बिहार : प्रेमिका से नकली शादी कर असली सुहागरात मनाने लगा प्रेमी, लड़की भी निकली शातिर, किया ऐसा

गोपाल जी

बिहार के नालंदा में एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका से नकली शादी कर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। लेकिन यहां प्रेमिका भी एक कदम आगे निकल गई और उसने प्रेमी की करतूतों को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। उसके बाद पीडि़ता उस शादी का वीडियो लेकर थाने पहुंच गई और फिर मुकदमा दर्ज कराया। दरअसल हुआ यह कि दोनों के बीच 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। प्रेमिका जब भी शादी करने की बात कहती प्रेमी टाल जाता था। लड़की ने जब ज्‍यादा प्रेशर बनाया तो लड़के ने उसे घर बुलाया और फिर लड़की से शादी का नाटक रचा। उसने लड़की की मांग में सिंदूर भरा और फिर सुहागरात मनाने लगा। इस दौरान लड़की ने भी अपने मोबाइल से 5 बार सिंदूरदान और सुहागरात की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। विस्‍तार से जानिए पूरी खबर।

प्रेमी ने जब घर जाने को कहा तो प्रेमिका ने किया ऐसा
प्रेमी को जब ढ़ोंग खत्‍म हो गया तो उसने प्रेमिका को वापस घर जाने को कहा। लेकिन वो घर जाने को तैयार नहीं हुई। उसने शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाया। वीडियो देखने के बाद प्रेमी कुछ दिनों तक उसके साथ रहा पर जैसे ही इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को हुई उन्होंने शादी का विरोध करते हुए लड़के को अपने पास कैद कर लिया। जिसके बाद लड़की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाते हुए नजदीकी थाने पहुंची और अपनी शादी की बात बताते हुए प्रेमी और उसके घर वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

क्‍या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मामला नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के एक गांव का है पिछले 2 साल से गांव के ही रहने वाले एक लड़का लड़की के बीच प्रेम संबंध चल रहा था इस संबंध को लेकर दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। 2 साल बीतने के बाद जब कभी लड़की अपने प्रेमी से शादी की बात करती तो वह परिवार वालों का हवाला देते हुए कोई न कोई बहाना बना लेता था लेकिन इस बार प्रेमिका ने भी सबक सिखाने के लिए एक साजिश रची। जब उसके प्रेमी ने झूठी शादी करने और सुहागरात मनाने की बात करते हुए एक कमरे में ले गया तभी प्रेमिका ने अपने मोबाइल से 5 बार सिंदूरदान और सुहागरात की तस्वीर कैद कर ली। फिर जबरदस्ती लड़के के साथ पत्नी बनकर रहने लगी इसी बीच लड़के के घर वाले को इस बात की जानकारी हुई और वह जबरदस्ती लड़के को अपने साथ पकड़कर ले गए। फिर लड़की अपनी शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाते हुए थाने पहुंची जहां अपने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

5 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

7 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

9 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago