Categories: BiharHealth

बिहार: गर्दन को चीरता हुआ 5 फीट का सरिया हो गया आर-पार, जानें फिर क्या हुआ

गोपाल जी,

बिहार. जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। कुछ इसी तरह की कहानी उस वक्त चरितार्थ हो गई जब एक महिला की गर्दन में 5 फीट का सरिया आर-पार हो गया और दर्द से चीखती-चिल्लाती महिला को डॉक्टरों ने बचा लिया। जी हां कुछ इसी तरह का नजारा राजधानी पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल उदयन में देखने को मिला जहां राधिका देवी नाम की महिला के गर्दन में 5 फीट का सरिया घुसा हुआ था । सरिया घुसने के कारण उसकी सांसें तो चल रही थी पर शरीर में कोई भी हलचल नहीं थी सिर्फ खून ही खून नजर आ रहा था। जो कोई भी उसे देखता वह घबरा जाता लेकिन डॉक्टरों की टीम ने 3 घंटे तक ऑपरेशन कर उस की जान बचा ली।

छाती से गर्दन तक 5 फिट का सरिया हुआ आर-पार
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां की रहने वाली राधिका देवी अपने निर्माणाधीन मकान के पास कुछ काम कर रही थी तभी अचानक पैर फिसलने के कारण निर्माणाधीन मकान के पिलर से जा टकराई और उसके छाती को चीरते हुए 5 फीट का सरिया गर्दन के पार हो गया। महिला के गले में लोहे का सरिया घुसने के बाद किसी तरह चीखते हुई अपनी मदद के लिए आसपास के लोगों को बुलाया।

देखकर घबरा गए लोग
आसपास के लोग वहां उसकी मदद के लिए पहुंचे तो सभी उसकी हालत देख घबरा गए। लेकिन इलाज के लिए महिला को उदयन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 3 घंटे तक डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के वजह से महिला के गर्दन में ऑपरेशन कर सरिया को बाहर निकाला गया जिसके बाद महिला सब कुशल जिंदा बच गई।

घर वालों की सजगता से बची जान
वहीं महिला के इलाज करने वाले डॉक्टर अजय आलोक का कहना है कि महिला की जान बचाने में सबसे बड़ा योगदान उनके घर वालों का है क्योंकि सरिया घुसने के बाद उन लोगों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश नहीं की और तुरंत डॉक्टरों की मदद ली। गर्दन में सरिया लगे रहने से शरीर से खून कम निकला। अगर वे खुद सरिया निकालते तो अधिक खून बहने से महिला की जान को खतरा हो सकता था।

काट-काटकर निकाला गया सरिया
इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना था कि महिला के गले मे फंसे सरिया को पहले काट-काट कर छोटा किया गया। फिर महिला का सीटी स्कैन किया गया जिससे यह जान सके कि शरीर का कौन सा अंग क्षतिग्रस्त हुआ है। फिर ईएनटी के डॉक्टर चंदन और जनरल सर्जन डॉ शिशिर ने महिला के गर्दन से सरिया निकाला। सरिया निकालने के बाद महिला के गर्दन को हुए नुकसान को ठीक किया गया। महिला की हालत अब स्थिर है। वह मिलने आए लोगों से बात कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

6 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

7 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

9 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago