Categories: BiharCrime

बिहार : अरे पापी तुझे लाज न आई, ज़मीनी विवाद में खुद की माँ और अपाहिज भाई को चाकू से गोदकर  मार डाला

गोपाल जी,

अरवल : स्थानीय थाना क्षेत्र के पोंदिल गांव में शनिवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर बेटे ने अपनी मां और छोटे भाई को खंती व चाकू से गोदकर मार डाला. बीच-बचाव करने आये एक और छोटे भाई को भी खंती से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

पोंदिल गांव निवासी दर्शन साव के तीन पुत्रों में कृष्णा साव बड़ा बेटा है. वहीं, राजू मंझले और दिनेश छोटे बेटे हैं. दो भाइयों की शादी हो चुकी है. दिव्यांग होने के कारण छोटे भाई दिनेश की अब तक शादी नहीं हो सकी है. गांव में उसके हिस्से की चार कट्ठा जमीन है. इस पर दोनों भाइयों की नजर थी, लेकिन छोटा भाई दिनेश अपने हिस्से की जमीन अपने मंझले भाई राजू को देना चाहता था. इसी को लेकर घर में शनिवार की देर रात विवाद बढ़ गया.

इसके बाद बड़ा भाई कृष्णा ने खंती और चाकू से वार कर दिव्यांग दिनेश को मार डाला. यह देखकर उसकी मां मालती देवी बेटे को बचाने के लिए पहुंचीं. इससे गुस्साये कृष्णा ने मां मालती देवी को भी बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया. उन्हें इलाज के लिए जहानाबाद भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मां को पीटता देख राजू बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे भी खंती से वार कर अधमरा कर दिया. फिलहाल राजू का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

आरोपित की तलाश में हो रही है छापेमारी

कुर्था के थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु ने बताया कि घायल का बयान लेने के लिए पटना में पुलिस अधिकारी को भेजा गया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू की जायेगी. फिलहाल हत्यारोपी फरार है. उसकी तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

4 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

6 hours ago