बिहार में अपराधी रोज दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दे रहे हैं, एक मामला देर शाम हाजीपुर छपरा नेशनल हाईवे पर देखने को मिला, जहां हाजीपुर के सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर की सोनपुर थाने के शिवबच्चन सिंह चौक के पास गोलियों से छलनी कर दर्दनाक हत्या कर दी गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए तो मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल करने लगी। जानकारी के मुताबिक मामला हाजीपुर छपरा NH के शिववचन सिंह चौक का है। जहां राजधानी पटना के रहने वाले जूनियर इंजीनियर वीरमणि कुमार कार से जा रहे थे, तभी अचानक नकाबपोश अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया।
कार का शीशा तोड़ मारी गोलियां
अपराधियों की गोलीबारी से हाजीपुर के सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर वीरमणि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में आसपास के लोगों का कहना है कि वो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से हाजीपुर से जेपी सेतु होते हुए पटना लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सारण के एसपी हरि किशोर राय ने बताया की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब तक की जांच में जो बात सामने आई है उसमें मामला जमीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। जमीन को लेकर वीरमणि का किसी से विवाद चल रहा था।
जमीनी विवाद में गई जान
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले 3-4 बाइक सवार अपराधी थे जो कार को ओवरटेक कर गोली मार गए। जिसमें एक गोली उनके शीशे से जा टकराई तो दूसरी जूनियर इंजीनियर के सीने में जा लगी। जिसके बाद गाड़ी रुक गई और अपराधियों ने पिस्टल के बट से शीशे को तोड़ते हुए जूनियर इंजीनियर के सीने में दूसरी गोली मारी और दो-तीन गोलियां सीना, पेट और आसपास दाग दीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का लॉक तोड़ते हुए घायल को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुनकर बेहोश हुए मां-बाप
वहीं जैसे ही जूनियर इंजीनियर की मौत की खबर उनके घर पहुंची, घर में कोहराम मच गया। मां-बाप अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गए तो नवविवाहित पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी, फिर सभी परिजन रोते-बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेते हुए राजधानी पटना के कुर्जी चले गए।
फारुख हुसैन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में कल मंगलवार को एक ऐसे मामले की सुनवाई हुई…
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति ने मंजूरी दे दी…
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…