आरा जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद गला काटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दूसरी क्लास में पढ़ने वाली 7 वर्षीय नाबालिग लड़की ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी तभी अचानक उसे कुछ लोगों ने उठा लिया और सुनसान खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस की मदद से खोजबीन की गई जिसके बाद बच्ची की लाश धान के बोझे से बरामद की गई तो उसके बॉडी पर सिर्फ फ्रॉक था। पैंट फेंका पड़ा हुआ था। गर्दन पर गहरे जख्म के निशान थे। वहीं धारदार हथियार से गर्दन रेत उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
जालिमो ने धान के बोझे में छिपा दी थी लाश
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पहचान उजागर हो जाने के डर से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी लाश को धान के बोझे में छिपा दिया। दूसरी तरफ देर शाम तक बच्ची के घर नहीं लौटने के कारण परिवार वाले काफी परेशान हो गए और उसकी खोज में निकले। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला फिर मामले की जानकारी नजदीकी थाने को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी खोजबीन करनी शुरू कर दी। इसी दौरान बच्ची की लाश धान के बोझे से बरामद किया गया। फिलहाल इस मामले में परिजनों के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर जांच करने में लग गई है।
अज्ञात के खिलाफ केस
मृतका के पिता ने लिखित शिकायत देते हुए अज्ञात पर केस दर्ज कराया है तो जिले के एसपी अवकाश कुमार ने मौके पर पहुंच मामले की जांच करते हुए बताया कि पटना एफएसएल टीम को बुलाया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर जितेन्द्र ने बच्ची की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम किया। इस दौरान मेडिकल जांच के लिए लेडी डॉक्टर के नहीं आने पर गांववालों ने हंगामा मचाया।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…