Categories: BiharHealth

बिहार : एक साथ 80 हजार हेल्थ कर्मचारियों की नौकरी पर आया संकट, नीतीश सरकार ने हटाने का दिया आदेश

गोपाल जी

बिहार : एक साथ 80,000 चिकित्साकर्मियों की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। राज्य में संविदा पर बहाल सभी चिकित्साकर्मियों की नौकरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने उनका टेंडर समाप्त करने का फैसला लिया है। दरअसल, संविदा पर बहाल चिकित्साकर्मी सामान कार्य के लिए सामान वेतन और सेवा अस्थाई करने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए थे। उनकी इसी हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा फैसला लिया, अब इस फैसले से सभी की नौकरी खतरे में पड़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने राज्य के सभी जिला अधिकारी और सिविल सर्जन को ये निर्देश जारी करते हुए सख्त हिदायत दी है की हड़ताली चिकित्साकर्मियों की जगह संविदा पर नए चिकित्साकर्मियों की बहाली की जाएगी। वहीं काम बहिष्कार करने वाले चिकित्साकर्मियों के वेतन भुगतान को रोक दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ले सकता है नौकरी वापस
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद सभी जिलों के जिला अधिकारी और सिविल सर्जन को लिखित आदेश देते हुए कहा कि इन चिकित्साकर्मियों के वर्क कॉन्ट्रैक्ट को तत्काल खत्म कर उनकी जगह नए कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति की जाए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर बहाल चिकित्साकर्मियों में डॉक्टर से लेकर नरसिंग होम सहीत निचले स्तर के चिकित्साकर्मी भी शामिल है।

चिकित्सकों का भी जारी है गुस्सा
जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने काम बहिष्कार करने वाले संविदा कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। तो दूसरी तरफ सरकार के इस फैसले के आगे नहीं झुकने का निर्णय लेते हुए संविदा पर बहाल हड़ताली चिकित्सककर्मी का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करेगी तो हम लोग यहीं आत्मदाह कर लेंगे।

अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा ठप
वहीं प्रधान सचिव ने सभी जिला अधिकारियों को ये आदेश दिया है कि अगर हड़ताली चिकित्साकर्मी किसी भी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा को प्रभावित करते हैं तो उनके ऊपर नजदीकी थाने में FIR दर्ज कराते हुए उचित कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

3 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

4 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

6 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago