Categories: Bihar

बिहार : 15 साल के लड़के का विधवा भाभी से कराया विवाह, दो दिन बाद की आत्महत्या

गोपाल जी,

अपने बड़े भाई की विधवा पत्नी से महज 15 साल के लड़के ने शादी रचा ली, लेकिन शादी के महज दो दिन बाद लड़के ने आत्महत्या कर ली। लड़के की भाभी की उम्र उससे 10 वर्ष अधिक है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि महादेव कुमार दास कक्षा 9 में पढ़ता था, वह गया के विनोबानगर का रहने वाला था, उनसे अपनी विधवा भाभी रूबी देवी (25) से शादी की थी। जो कि महादेव के बड़े भाई संतोष कुमार दास की पत्नी है, संतोष की बिजली लगने से 2013 में मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि महादेव कभी भी अपनी भाभी से शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिवार के दबाव में उसने शादी की। इस मामले में लड़के के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

टीकरी के डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि लड़के के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन लड़के के पड़ोसियों का कहना है कि महादेव ने अपने परिवार के फैसले के खिलाफ विद्रोह किया था, लेकिन जबरन उसकी अपनी भाभी से शादी करा दी गई थी, यह बाल विवाह का मामला है, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महादेव हमेशा अपनी भाभी को मां की तरह से देखता था और उसे अपनी मां ही मानता था। इस शादी के पीछे 80 हजार रुपए की लालच है जिसे रूबी के घरवालों ने महादेव के घरवालों को शादी के लिए दिया था। संतोष की मौत एक दुकान में काम करने के दौरान बिजली लगने से हुई थी, जिसकी वजह से परिवार को 80 हजार रुपए का मुआवजा मिला था। रूबी के घरवाले चाहते थे कि यह पूरा पैसा रूबी को मिले, लेकिन रूबी के ससुर चंदेश्वर दास ने 80 हजार रुपए में से 27 हजार रुपए रूबी के घरवालों को देकर समझौता कर लिया और रूबी की शादी महादेव से करा दी।

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

10 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

10 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

11 hours ago