भगलपुर-पति से तलाक होने के बाद बीवी को देवर से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। उनके फैसले का पूर्व पति ने भी सम्मान किया और शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद देवर और भाभी की शादी कर दी गई। पूर्व पति से जेठ बने बड़े भाई ने अपनी बेटी को भी नव दंपति के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के भागलपुर जिले का है जहां के रहने वाले पवन गोस्वामी की शादी आज से 4 साल पहले प्रियंका गोस्वामी से हुई थी। शादी के बाद इन दोनों को एक बच्ची भी हुई। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था और रोजाना मारपीट की नौबत होती थी। इन्हीं सब बातों को देखते हुए दोनों पति पत्नी ने एक दूसरे से अलग रहने का फैसला लिया और तलाक लेते हुए पत्नी अपने मायके चली गई।
पति से रिश्ता खत्म होने के बाद उसका देवर उसके करीब आया और साजन गोस्वामी से बातचीत करते करते प्रियंका ने अपना दिल दे दिया। फिर मुलाकात प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। जब इस बात की जानकारी पूर्व पति पवन गोस्वामी को जब मिली तब उसने पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए शादी पर अपनी रजामंदी दे दी। पति की रजामंदी मिलने के बाद गांव के ही मंदिर में दोनों की शादी हुई और इस शादी में उसके पूर्व पति भी मौजूद थे जिन्होंने अपनी पूर्व पत्नी और छोटे भाई को आशीर्वाद देते हुए हैप्पी मैरिज लाइफ कहा।
दूसरी तरफ शादी के बाद अपनी 2 वर्षीय मासूम बेटी को भी पत्नी के हवाले कर दिया और कहा कि अब हम नहीं, तुम्हारे चाचा तुम्हारे पिता है। इस तरह की बात कहते हुए पवन खुद को रोक नहीं पाया और पत्नी की शादी होने के बाद वहीं मंदिर परिसर में ही जोर-जोर से रोने लगा। उसका कहना था कि भाई और पत्नी की खुशहाली में ही उसकी खुशी छिपी है। जब दोनों ने शादी करने की ठान ली तो वह भला कैसे रोक सकता था। जब पत्नी मुझसे खुश नहीं है, तो मैं उसे जबरन कैसे रख सकता हूं। वो जहां रहना चाहे उसकी मर्जी है। वह दिल्ली में रहता था और शादी के बाद पुनः दिल्ली चला गया।
वहीं, इस शादी को लेकर मंदिर के महंत ने कहा कि पहले से शादीशुदा महिला की तलाक पेपर देखी गई फिर विधिवत मंदिर में शादी कराई गई है। शादी के बाद प्रियंका ने कहा कि देवर साजन गोस्वामी ही हमारा असली प्यार है और उसके लिए हम जीने-मरने को तैयार है।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…