गोपाल जी.
पटना. भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस महकमा अव्वल है। इसकी एक और बानगी पटना जिला बल में सामने आई। हत्या से जुड़े एक मामले को सलटाने के लिए टाउन डीएसपी एसए हाशमी के रीडर तनवीर ने अप्सरा होटल के मालिक से दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। चूंकि हत्याकांड में होटल मालिक की संलिप्तता उजागर नहीं हुई, इसलिए उसने नाजायज रकम देने से इन्कार कर दिया और इसकी शिकायत जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खान से की। आइजी से शिकायत के बाद एसएसपी मनु महाराज ने रीडर को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की।
एक दिसंबर को हुई थी महिला की हत्या
एक दिसंबर की शाम कदमकुआं थाने की पुलिस ने अप्सरा होटल के कमरा नंबर 405 से 40 वर्षीय संगीता देवी का शव बरामद किया था। गला काटकर उसकी हत्या की गई थी। तफ्तीश से मालूम हुआ कि संगीता का पति रामबाबू चौधरी उसके साथ कमरे में ठहरा था। उसने दोपहर में पत्नी को जान से मार दिया, फिर बैंक जाने की बात कहकर होटल से फरार हो गया था। इस कांड में रामबाबू के दोस्त रामकुमार ने भी सहयोग किया। करीब पांच दिन पहले रामबाबू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बड़ी बात है कि घटना की जानकारी होटल प्रबंधन ने ही पुलिस को दी थी, लेकिन रीडर तनवीर टाउन डीएसपी के नाम पर भयादोहन कर रहा था।
डीएसपी बोले, शिकायत पर हुई कार्रवाई
टाउन डीएसपी एसए हाशमी ने कहा कि होटल मालिक की शिकायत पर वरीय अधिकारियों ने रीडर के खिलाफ कार्रवाई की है। उसपर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। वहीं एसएसपी ने बताया कि अप्सरा होटल के मालिक ने मौखिक शिकायत की थी। लिखित शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत रीडर पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…