गोपाल जी,
सामंतवादियों ने गरीब पिछड़ों पर अत्याचार किया. हमारा कसूर बस इतना था कि हमने मंडल कमीशन का साथ दिया. ये कहना है राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का. पटना में आयोजित कुशवाहा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें की. इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को निशाने पर लिया वहीं ‘भूरा बाल’ वाले बयान पर सफाई भी दी.
कुशवाहा सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा ‘भूरा बाल साफ करो’. ज्ञात हो कि 90 के दशक में बिहार की राजनीति में यह नारा काफी मशहूर हुआ था. ‘भूरा बाल’ का मतलब भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और कायस्थ (जिसे बिहार में लाला के नाम से भी जाना जाता है).
इस दौरान लालू के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के संजोजक जीतन राम मांझी भी आए. सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, ‘चूहे दो तरह के होते हैं. हम तो चूहा पकड़कर खाते थे. मांझी भी खाते थे चूहे. लगता है नीतीश भी खाए हैं.’ साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज हरना चूहों के संपर्क में हैं, जो बालू-गिट्टी खाते हैं.
लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने नीतीश के जरिए बीजेपी पर भी निशाना साधा. राजद सुप्रीमो ने बीजेपी को करौंच (प्रजाति) चूहा बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से अब हम कभी बात नहीं करेंगे. इस दौरान उन्होंने नीतीश के करीबी और राज्यसभा सांसद आर.सी.पी सिंह पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आर.सी.पी. सिंह पैसा वसूली करते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे जेल भेजने की साजिश हो रही है. लालू ना तो डरता है और ना ही खिलाफत छोड़ेगा. अब हमारी लड़ाई नीतीश से नहीं बीजेपी से है.’ कुशवाहा समाज से अपील करते हुए लालू यादव ने कहा कि आप अपना पांच प्रतिशत वोट दीजिए, फिर हम 50 के पार होकर सरकार बना लेंगे.
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…